ऋधिमान साहा का हैरतअंगेज कैच, जिसने रिकी पोंटिंग के चेहरे का रंग उड़ा दिया, दिल्ली में मातम

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋधिमान साहा ने एक हैरतअंगेज कैच लपका। साहा की जबरदस्त विकेटकीपिंग देख दिल्ली के हेड कोच रिकी पोटिंग के चेहरे की भी हवाइयां उड़ गई। दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भले ही गुजरात 131 रन का मामूली स्कोर चेज नहीं कर पाई, लेकिन उसकी हार से ज्यादा ऋधिमान साहा के कैच की चर्चा हो रही है, जिसे लपककर उन्होंने प्रियम गर्ग को पवेलियन की राह दिखाई।
दिल्ली के 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम कप्तान पंड्या (53 गेंद में नाबाद 59, सात चौके) के नाबाद अर्धशतक और अभिनव मनोहर (26) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 125 रन ही बना सही। राहुल तेवतिया ने सात गेंद में तीन छक्कों से 20 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।