खेल

ऋधिमान साहा का हैरतअंगेज कैच, जिसने रिकी पोंटिंग के चेहरे का रंग उड़ा दिया, दिल्ली में मातम

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋधिमान साहा ने एक हैरतअंगेज कैच लपका। साहा की जबरदस्त विकेटकीपिंग देख दिल्ली के हेड कोच रिकी पोटिंग के चेहरे की भी हवाइयां उड़ गई। दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भले ही गुजरात 131 रन का मामूली स्कोर चेज नहीं कर पाई, लेकिन उसकी हार से ज्यादा ऋधिमान साहा के कैच की चर्चा हो रही है, जिसे लपककर उन्होंने प्रियम गर्ग को पवेलियन की राह दिखाई।


दरअसल, यह पहली पारी का पांचवां ओवर था। दिल्ली सिर्फ 22 रन पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी ऐसे में मोहम्मद शमी का जोश भी सातवें आसमां पर था। एक शानदार बॉल पर युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने शरीर के काफी दूर से ड्राइव मारने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बॉल विकेट के पीछे चली गई। जहां मुस्तैद ऋधिमान साहा ने हवा में छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा। अमूमन इस तरह के कैच लेना आसान नहीं होता, लेकिन साहा ने अपने अनुभव से इसे एकदम इजी बना दिया।

पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने जैसे-तैसे स्कोरबोर्ड पर 130 रन टांगे। मामूली लक्ष्य के जवाब में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने आए ऋधिमान साहा तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। खलील अहमद ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उनका शिकार किया। अमन हकीम खान के करियर के पहले अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने उतार-चढ़ाव से भरे कम स्कोर वाले मैच में गुजरात टाइटंस को पांच रन से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

दिल्ली के 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम कप्तान पंड्या (53 गेंद में नाबाद 59, सात चौके) के नाबाद अर्धशतक और अभिनव मनोहर (26) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 125 रन ही बना सही। राहुल तेवतिया ने सात गेंद में तीन छक्कों से 20 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button