खेल

सोने में निवेश करके आप कमा सकते हैं बंपर मुनाफा, अपनानी होगी यह रणनीति, इनवेस्टमेंट के हैं कई तरीके

नई दिल्ली: शेयर बाजार में कभी तेजी तो कभी गिरावट देखी जा रही है। इस बीच गोल्ड ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आप भी गोल्ड में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गोल्ड सेफ हैवन के रूप में निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। लोग अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना काफी पसंद करते हैं। आज अक्षय तृतीया पर आप कई तरह से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। बता दें कि फिजिकल गोल्ड के अलावा सोने में डिजिटल गोल्ड (Digital Gold), गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF), गोल्ड म्यूचुअल फंड्स (Gold Mutual Funds), सॉवरेन गोल्ड बांड्स (Sovereign Gold Bonds) आदि जैसे विभिन्न फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से निवेश किया जा सकता है। इसमें आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और पैसों की जरूरत पड़ने पर आप इस पर लोन या इसे आसानी से बेच भी सकेंगे। इन सभी में लॉक-इन पीरियड, लिक्विडिटी, रिस्क और रिटर्न्स आदि में काफी अंतर है।

गोल्ड ने दिया है बंपर रिटर्न

रिटर्न के नजरिये से देखें..तो सोने ने पिछले 40 वर्षों में 9.6 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न दिया है। रिस्क के नजरिये से देखे, तो सोने ने इक्विटीज की तुलना में निश्चित रूप से कम अस्थिरता दिखाई है। सोना पिछले पांच वर्षों में 31 हजार से 60 हजार तक पहुंच गया है। यानी इसने पैसों को दोगुना कर दिया है। बता दें कि सोने और शेयर बाजारों के बीच एक तरह का उलटा संबंध होता है। जब शेयर बाजारों में गिरावट आती है या बहुत अधिक अनिश्चितता होती है, तो सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिलती है।

इस तरह खरीद सकते हैं गोल्ड

गोल्ड को फिजिकल फॉर्मेट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में भी खरीदा जा सकता है। कई ऐप्स हैं जिनके जरिए आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। इसके बाद कई गोल्ड म्यूचुअल फंड्स आते हैं। आप अपने डीमैट अकाउंट के जरिए गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बांड कुछ अवधि के लिए ही उपलब्ध रहता है। भारतीय रिजर्व बैंक हर एक से दो महीने में इश्यू लेकर आता है, जिसमें आप सॉवरेन गोल्ड बांड खरीद सकते हैं। इन इश्यू या buying windows की लिस्ट आपको आरबीआई की वेबसाइट पर मिल जाएगी। यह विंडो पांच दिनों के लिए खुली रहती है।

क्या हैं जोखिम

फिजिकल गोल्ड में क्वालिटी में कमी से लेकर चोरी होने आदि कई तरह के डर रहते हें। वहीं डिजिटल गोल्ड के साथ बड़ा जोखिम नियामकीय स्तर पर कमी है। यहां कोई सेबी नहीं है, कोई आरबीआई नहीं है या कोई भी अन्य रेगूलेटरी बॉडी नहीं है, जो इन कंपनियों के मामलों को देखे। गोल्ड ईटीएफ के लिए यह एक बड़ा प्लस पॉइंट है, क्योंकि यह फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट वास्तविक सोने से समर्थित है। वहीं, एक गोल्ड म्यूचुअल फंड सीधे रूप से ईटीएफ का विस्तार है.. क्योंकि अधिकांश गोल्ड म्यूचुअल फंड्स कई सारे गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं। वहीं सॉवरेन गोल्ड बांड के साथ जोखिम काफी कम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button