धोखाधड़ी से किए रूपयों की अदालती वसूली नोटिस भेजने का नतीजा,पिता एवं दो पुत्रों पर फर्जी हत्या के मुकदमा लगा:-चंदी देवी (पीड़ित मां)।
अन्य विरोधियों की साजिश,मिश्रीलाल ने पूर्व में भी लगाए फर्जी मुकदमों को असत्य पाने पर पुलिस ने लगाई फाइनल रिपोर्ट।

बांदा – दिनांक 11/08/ 2023 को बड़ागांव मजरा पिपरवा डेरा थाना पैलानी में घटित घटना जो वादी मिश्रीलाल कश्यप द्वारा पूर्णतया मनगढ़ंत एवं सोची-समझी साजिस के तहत निर्दोष व्यक्तियों को गलत फसाये जाने का कुत्सित प्रयास किया गया है,घटना में आशीष पुत्र फूलचंद निषाद ने बताया कि इस घटना में मुझे एवं मेरे पिता फूलचंद कश्यप एवं बड़े भाई अजय कश्यप को फर्जी तरीके से मनगढ़ंत कहानियां बनाते हुए फसाया गया है आशीष ने बताया कि घटना के दिन 11 अगस्त को 9:30 बजे एसएस रेजिडेंसी होटल स्थित रोडवेज के पास अपने दोस्त के साथ भोजन कर रहा कर रहा था जिसके सबूत के तौर पर होटल के सीसीटीवी कैमरा में उपलब्ध है मेरे पिता फूलचंद निषाद एवं बड़े भाई अजय पुत्र फूलचंद निषाद जो वर्तमान में गोवा में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं उनके भी सीसीटीवी कैमरे में साक्ष्य उपलब्ध हैंl आशीष ने बताया कि मिश्रीलाल कश्यप द्वारा 2013 में मेरे पिताजी के साथ गोवा में रहता था तथा धोखाधड़ी करके मेरे पिताजी के नौ लाख रूपये लेकर भाग गया था जिसकी मांग मेरे पिताजी द्वारा की गई एवं न्यायालय द्वारा नोटिस भेजकर वसूली की मांग की गई जिससे उक्त मिश्रिलाल चिढ़कर कई घटनाएं एवं फर्जी असत्य तथ्यों के आधार पर जनपद न्यायालय में एक वाद डकैती व दूसरा वाद मारपीट का दायर किया गया था पुलिस द्वारा जांच में घटना असत्य पाए जाने पर फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी गई थी मिश्रीलाल फेसबुक में मेरे पिता फूलचंद के विरुद्ध अश्लील एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करता है जिसका मानहानि का मुकदमा भी मेरे पिताजी द्वारा दायर किया गया था,11 अगस्त 2023 की घटना पूर्णतया झूठी एवं असत्य है जो हम लोगों को परिवार सहित फंसाए जाने का कुचक्र रचा गया उन्होंने बताया कि हम लोग पूर्णतया निष्पक्ष एवं इमानदारी से अपना बिजनेस देख रहे हैं जिससे चिढ़कर द्वेष भावना बस उक्त मिश्रीलाल द्वारा गलत तरीके से हम लोगों को परेशान किया जा रहा है,तथा असत्य घटना में फसाए जाने का प्रयास किया गया है इसी संबंध में आज मेरी दादी चंदी देवी एवं गांव के कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस अधीक्षक बाँदा को प्रार्थना पत्र देकर घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई है तथा घटना असत्य पाए जाने पर उक्त मिश्रीलाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गईl