सुरक्षा का संदेश लेकर बाइक से बुंदेलखंड के लिए रवाना हुईं पांच महिलाओं की टीम ने श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी बांदा से की मुलाकात।
श्रीमती नागपाल ने हौसला अफजाई कर टीम को उनके अगले चरण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बांदा दिनांक 17 अगस्त 2023 सुरक्षा का संदेश लेकर बाइक से बुंदेलखंड के लिए रवाना हुईं पांच महिलाओं की टीम ने बांदा पहुंचकर जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल से आज दिनांक को 4:30 कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुलाकात की। टीम के सदस्यों ने बुंदेलखंड के साथ जनपद बांदा के भूरागढ़ और कालिंजर किले का भ्रमण किया तथा अपने अनुभव से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने टीम के साहस की सराहना की तथा उत्साहित भी किया। यह भी बताया कि जनपद बांदा पर्यटन की दृष्टि से सुरक्षित है। महिला यात्रियों के लिए पर्यटन में जोखिम नहीं है। पर्यटन का और अधिक विकास होगा। यहां पर कई ऐसे ऐतिहासिक धरोहर हैं ।
इस बाईकर्स टीम में प्रतिभाग करने वाली स्वाती के साथ भ्रमण करने वाली श्वेता, समृद्धि, फिजा फातिमा और प्रिया जिलाधिकारी से मिलकर अति उत्साहित हुईl जिलाधिकारी ने टीम को उनके अगले चरण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीl