उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

एसपी ऑफिस में युवक ने खुद को लगाई आग, जमीनी विवाद से चल रहा था परेशान, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में बुधवार की दोपहर एसपी ऑफिस के अंदर एक युवक ने ज्वलनशील तेल डालकर खुद को आग लगा ली। युवक के आग लगाते हो अफरा तफरी मच गई ,मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कंबल डालकर युवक को बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, पुरवा कोतवाली के भूलेमऊ गांव निवासी श्रीचंद्र पासी का गांव के ही कुछ लोगों जमीनी विवाद चल रहा था। विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी, जिसमें मुकदमा भी लिखा गया था। पीड़ित के भाई का आरोप है कि वो न्याय के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने को मजबूर था। पीड़ित के भाई का आरोप है कि सीओ पुरवा दीपक कुमार ने उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। जो मुकदमा लिखा गया था, उसकी जांच में सीओ ने तीन लोगों के नाम हटा दिए थे। साथ ही आरोपियों की मदद कर रहे थे। आरोप है कि वो अन्य आरोपियों का नाम हटाने के लिए दबाव भी बना रहे थे।

गिरफ्तारी नहीं हो सकती थी

पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उल्टा हमारे परिवार पर मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके चलते हम लोग अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। आखिर में मजबूर होकर भाई को ये कदम उठाना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई थी, उस समय एएसपी अखिलेश सिंह व अन्य फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि युवक ने बाहर मिट्टी का तेल डालकर आग ली और ऑफिस के अंदर घुस आया था। बताया कि जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज था, उसमें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button