उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

बीजेपी नेता ने सीएम योगी के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, ऑडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज

हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के अतरौली मंडल विधानसभा-संडीला के उपाध्यक्ष व साधन सहकारी समिति लिमिटेड गोढ़वा के अध्यक्ष व कथित एमएलसी प्रतिनिधि अमल शुक्ला पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सीएम तक को गाली दे रहे हैं. इस मामले में बीजेपी ने उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया है.

हरदोई में एक वायरल हुए ऑडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने व सामाजिक घृणा तथा वैमनस्यता फैलाने हेट स्पीच के चलते क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजपाल सिंह की शिकायत पर जनपद के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं हरदोई के विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने अमल शुक्ला के अपने प्रतिनिधि होने से साफ इंकार किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो ने जिले व बीजेपी में सनसनी फैला दी थी.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू

इस वायरल ऑडियो में बताया गया कि अतरौली मंडल के उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता अमल शुक्ला किसी से बातचीत करते समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अत्यंत अभद्र टिप्पणी करने के साथ-साथ सामाजिक वैमनस्यता फैला रहे हैं. हालांकि वायरल ऑडियो कब और किसके बीच बातचीत है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बीजेपी नेता का वायरल यह ऑडियो पूरे जिले में आग की तरह फैल गया है. वहीं इस प्रकरण में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष व हरदोई के कौशलपुरी निवासी राजपाल सिंह की शिकायत पर हरदोई पुलिस ने कोतवाली शहर में अमल शुक्ला के विरुद्ध धारा 504 व 505(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

आरोपी नेता हुआ गिरफ्तार

एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है. बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ सभी के जनप्रिय नेता हैं. किसी को भी इस तरह का वक्तव्य नहीं देना चाहिए. वहीं इस मामले में अमल शुक्ल ने बयान जारी किया है और बताया है कि उनका ऑडियो नहीं है. राजनैतिक विरोधियों ने उन्हें साजिशन फंसाने का कुचक्र रचा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button