खेल
इस चवन्नी शेयर में आया 19 फीसदी का बंपर उछाल, स्टॉक खरीदने की निवेशकों में लगी होड़

मुंबई: शेयर बाजर में आज सुबह से ही तेजी देखी जा रही है। इस बीच कई स्टॉक्स में बंपर उछाल देखने को मिला है। कई पेनी स्टॉक्स में भी तेजी आई है। ऐसा ही एक शेयर Mirza International Ltd का है। मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर में सुबह से 19 फीसदी का बंपर उछाल आ चुका है। शेयर में निवेशकों की भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। इस शेयर ने तेज उछाल के साथ निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपना कर्ज घटाया है और पिछली तिमाही के मुकाबले प्रमोटर होल्डिंग में 3.81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 5 वर्षों में, कंपनी के कारोबार में तेजी आई है।
मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर ने 30 रुपये के आसपास एक मजबूत आधार बनाया है और पिछले 2 हफ्तों में उसी समर्थन क्षेत्र से 30% से अधिक की तेजी आई है। इस ट्रेडिंग एक्शन ने स्टॉक को पिछले स्विंग हाई से ऊपर बंद कर दिया, जिसने ट्रेंड रिवर्सल प्राइस पैटर्न का बनाया है। मौजूदा समय में, स्टॉक 41.8 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। यह 200DMA से ऊपर है, और सभी शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज शॉर्ट-टर्म ट्रेंड और स्टॉक की गति का संकेत देते हैं। निवेशक इस शेयर को मुनाफा कूटने के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।