खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की रोजगारपरक कार्यशाला का आयोजन महिला महाविद्यालय,बांदा में:- श्रीमती राजिन्दर कौर, मंडल प्रबंधक।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी

बांदा/ आज कार्य दिवस में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांदा में खादी ग्राम उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक रोजगारपरक कार्यशाला का आयोजन किया गयाप्राचार्य / संरक्षक प्रो० दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में कार्यशाला आयोजित की गई जिसका संयोजन समारोहिका डॉ० सबीहा रहमानी द्वारा किया प्रो० जितेन्द्र कुमार प्रभारी गयाकार्यशाला का उद्घाटन महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रो० जितेन्द्र प्राचार्य एवं निदेशक खादी ग्रामोद्योग के द्वारा किया गया। खादी विभाग की मण्डल प्रबंधक श्रीमती राजिन्दर कौर जी ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के बारे में युवा छात्र / छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। रोजगार विभाग से उपस्थित अधिकारी एवं आर सेटी से उपस्थित आर सेटी निदेशक गिरजिश कुमार ने भी कार्यशाला में रोजगार परक जानकारी प्रदान की।