उत्तर प्रदेशक्राइम

मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत साइबर आपराधों के प्रति जागरूकता/ कार्यशाला का आयोजन:-डॉ० सबीहा रहमानी(समारोहिका)

मुख्य अतिथि में श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी(सी.ओ.सदर)रहीं।

 


हमें हमेशा अपने फोन पर भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ऐप का प्रयोग करना चाहिए:- विजय सिंह साइबर सेल प्रभारी।


यह प्रौद्योगिक युग है हमें सजगता के साथ नयी तकनीक का प्रयोग करना है।:-प्रो० जितेन्द्र कुमार प्रभारी प्राचार्य।

बांदा – आज दिनांक 20.10.2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में पुलिस विभाग जनपद बांदा के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति अन्तर्गत साइबर आपराधों के प्रति जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य / संरक्षक प्रो० दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में हुआ। कार्यशाला का संयोजन डॉ० सबीहा रहमानी के द्वारा किया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो० जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का शुभारम्भ हुआपुलिस विभाग नगर बाँदा की क्षेत्राधिकारी श्रीमती अम्बुजा तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही हैं

अतिथियों के स्वागत के पश्चात् सर्वप्रथम महिला थाना प्रभारी श्रीमती अनुपमा तिवारी ने बालिकाओं/महिलाओं के साइबर अपराध विशेषकर महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साइबर सेल प्रभारी जनपद बांदा विजय सिंह ने बहुत तथ्यपरक साइबर अपराध विषय पर जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि हमें हमेशा अपने फोन पर भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ऐप का प्रयोग करना चाहिएमिशन शक्ति एवं परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी श्रीमती सविता श्रीवास्तव ने विभाग की ओर से मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ चरण की जानकारी प्रदान की गई। प्रभारी प्राचार्य प्रो० जितेन्द्र कुमार ने अपने उदबोधन में कहा कि यह प्रौद्योगिक युग है हमें सजगता के साथ नयी तकनीक का प्रयोग करना है। कार्यशाला का संचालन समारोहिका डॉ० सबीहा रहमानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० जेपी सिंह, डॉ0 विनय कुमार, डॉ० जय कुमार चौरसिया, डॉ० मो० अफज़ल, डॉ० अंकिता तिवारी, डॉ० ज्योति मिश्रा, डॉ० अस्तुति वर्मा, डॉ० नीतू सिंह, डॉ० नीलमणि त्रिपाठी, डॉ० राशिदा खातून, डॉ० सचिन मिश्रा, डॉ० आदित्य प्रताप सिंह, डॉ० संदीप सामंत सिंह, डॉ० रामनरेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button