खेल

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों के लिए नहीं है अच्छी खबर, प्रचंड फॉर्म में लौट आए हैं स्टीव स्मिथ

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमों की तैयारियों जोरों पर है। भारतीय टीम को अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया से मजबूत चुनौती मिलने की उम्मीद है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वह अपनी तैयारियों में कोई कसर ना छोड़े। वहीं दूसरी तरफ मेहमान टीम के कुछ खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे वह अभी से अपना विकराल फॉर्म दिखाने लगे हैं। खास तौर से स्टीव स्मिथ जिन्हें टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है वह इन दिनों बिग बैश लीग में अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपा रहे हैं। बीबीएल के इस मौजूदा सीजन में स्मिथ सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए लगातार दो शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं। स्मिथ ने 17 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर के खिलाफ 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके बाद अगले ही मैच में उन्होंने सिडनी थंडर्स के खिलाफ नाबाद 125 रन जड़ दिए जबकि 23 जनवरी को उन्होंने होवार्ड हरिकेंस के खिलाफ 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button