खेल

पूरी दुनिया ने दोनों हाथों से कमाया, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ने गंवाया

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में काफी उछाल आई थी। इस दौरान उनकी नेटवर्थ 150 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। यह मुकाम हासिल करने वाले वह एशिया के पहले शख्स थे। लेकिन इस साल अडानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है। अमेरिका शॉर्ट सेलिंग कंपनी Hindenburg Research ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के खिलाफ एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। उसके बाद से ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। इसके ग्रुप के मार्केट कैप में 100 अरब डॉलर से अधिक गिरावट आई है। अडानी की नेटवर्थ में भी 69.1 अरब डॉलर की गिरावट आई है। पिछले साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा उछाल आई थी और इस साल वह सबसे ज्यादा गंवाने में पहले नंबर पर हैं।


ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल दुनिया के टॉप 50 अरबपतियों में से केवल तीन की नेटवर्थ में गिरावट आई है। ये तीनों एशिया के हैं। एशिया के सबसे बड़े रईस और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में इस साल 5.58 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वह 81.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। चीन के अरबपति झोंग शैनशैन (Zhong Shanshan) की नेटवर्थ में इस साल 1.41 करोड़ रुपये की मामूली गिरावट आई है। अडानी 24 जनवरी को तीसरे नंबर पर थे लेकिन अब वह 24वें नंबर पर खिसक चुके हैं। दुनिया के टॉप 100 रईसों की लिस्ट देखें तो इस साल केवल छह अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट आई है। उनमें से पांच एशिया के हैं।


कौन हैं कमाई में नंबर वन

इस साल सबसे ज्यादा कमाई के मामले में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पहले नंबर पर हैं। डेढ़ महीने में उनकी नेटवर्थ में 49.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 9.28 अरब डॉलर की तेजी आई। मस्क एक बार फिर दुनिया के नंबर वन रईस बनने की तरफ बढ़ रहे हैं। अभी फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट 190 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 28.4 अरब डॉलर की तेजी आई है। मेटा इंक (Meta Inc) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की नेटवर्थ में पिछले साल काफी गिरावट आई थी लेकिन इस साल इसमें 21 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह 66.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button