देश

अडानी, चीन, बीबीसी… बजट सत्र के लिए विपक्ष ने चुन लिए मुद्दे, सरकार बोली- सबका जवाब देंगे

नई दिल्ली: सरकार ने संसद में विपक्षी की घेरेबंदी से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि वह नियमों के तहत सभी मुद्दों पर बहस को तैयार है। पर विपक्षी दल बजट सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार को गौतम अडानी मुद्दे, चीन और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर घेरने की तैयारी कर चुकी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) समिति ने राष्ट्रपति के संयुक्त अभिभाषण के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस का कोई बड़ा नेता संयुक्त बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। ये सभी नेता जम्मू-कश्मीर में हैं, वहां खराब मौसम के कारण वे दिल्ली नहीं आ पाएंगे।

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद को दोनों सत्रों को संबोधित करेंगी। इसके बाद आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। बुधवार को निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी।

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर नियमों के मुताबिक चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष से संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग मांगा है। गौरतलब है कि सोमवार विपक्षी दलों के 37 नेताओं के साथ बैठक के बाद ये बातें कहीं। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।

हालांकि सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा की वजहों से चीन के मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं होगी। भारत जोड़ो यात्रा के समापन के कारण सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता शामिल नहीं हो पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button