खेल

अजब-गजब… आईसीसी ने फिर किया ब्लंडर, टीम इंडिया से चंद घंटों में छीनी टेस्ट की बादशाहत Edited by ऋषिकेश कुमार | भाषा | Updated: 15 Feb 2023, 10:53 pm

दुबई: भारत आईसीसी (ICC) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर खेल के तीनों प्रारूपों में नंबर एक टीम बनने के थोड़े समय के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया। आईसीसी से दोपहर में जारी अपडेट के मुताबिक भारत पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की जगह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गया था। भारत पहले से ही टी20 प्रारूप की शीर्ष टीम है जबकि पिछले महीने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर टीम ने 50 ओवर प्रारूप के रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। रैंकिंग में शाम में हुई अपडेट के बाद भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया। पिछले महीने भी ऐसा हुआ था। टेस्ट रैंकिंग में भारत नंबर एक बना और कुछ घंटों में नंबर दो पर आ गया।


ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में टॉप पर

भारत के नाम 115 रेटिंग अंक है जबकि ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है। व्यक्तिगत रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नागपुर में खेले गये शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के बाद पुरुष टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए तो वहीं घुटने की चोट के कारण लगभग पांच महीने बाद टीम में वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा अपने हरफनमौला खेल के बूते इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने थे। अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 15 विकेट झटके थे जिसे भारत ने तीन दिन के अंदर जीता था।

अश्विन नंबर दो गेंदबाज बने

अश्विन ने दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट जबकि पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। 36 साल का यह गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से 21 रेटिंग अंक पीछे है। जडेजा ने मैच के पहली पारी में 47 रन देकर पांच जबकि दूसरी पारी में 34 रन देकर दो विकेट लिये थे। भारत के अन्य गेंदबाजों में चोट कारण पिछले साल सितंबर से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है।


8वें पर पहुंचे रोहित शर्मा

बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर में शतकीय पारी खेलने का फायदा हुआ और वह 10वें से आठवें पायदान पर पहुंच गये हैं। कार दुर्घटना के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है । वह सातवें स्थान पर हैं। इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को दो बार सस्ते में आउट होने की कीमत चुकानी पड़ी। वार्नर एक और 10 रन की पारी खेलने के बाद छह पायदान नीचे 20वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि ख्वाजा पहले टेस्ट में केवल एक और पांच रन बनाकर दो पायदान नीचे 10वें स्थान पर खिसक गये हैं।

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी शीर्ष दो स्थान पर काबिज है जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शुरुआती टेस्ट में 84 रन की पारी खेली जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button