टीना को पहली बार देखते ही दिल दे बैठे थे अनिल अंबानी, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी और टीना मुनीम की प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में रहती है। अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने से पहले टीना बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। टीना ने ऋषि कपूर और संजय दत्त सहित कई स्टार्स के साथ काम किया है। टीना अंबानी ने लूटमार, मनपसंद, रॉकी, सौतन, कर्ज जैसी तमाम हिट फिल्में में काम किया। उन्होंने अनिल अंबानी से शादी के बाद बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना ली थी। अनिल और टीना की लव स्टोरी पॉपुलर लव स्टोरी में से एक है। आज वैलेंनटाइन डे के मौके पर हम आपको टीना और अनिल अंबानी की लव स्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं।
इस तरह हुई पहली मुलाकात
4 जून 1959 को मुंबई में जन्मे अनिल अंबानी ने 1991 में बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की थी। 1986 में टीना मुनीम की बिजनेस टायकून अनिल अंबानी से पहली मुलाकात हुई थी। इनकी प्रेम कहानी कई मोड़ से होकर गुजरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल ने एक मैरिज फंक्शन में पहली बार टीना को देखा था। टीना ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं, जो अनिल को खासी पसंद आई। इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करन बना था। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं। अनिल अंबानी ने अपनी पहली मुलाकात का राज सिमि ग्रेवाल के शो में खोला था। उन्होंने बताया था कि ‘एक कॉमन फ्रेंड की शादी में मैंने पहली बार टीना को देखा था। वह ब्लैक साड़ी पहने हुई थीं। पहली नजर में ही उन्हें वह मुझे पसंद आ गईं थी।’
शादी के बाद फिल्मी दुनिया को छोड़ा
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अंबानी परिवार को टीना के एक्टिंग करियर से दिक्कत थी, जिसके कारण दोनों के बीच एक वक्त पर दूरियां भी देखने को मिलीं। इसके बाद अभिनेत्री लॉस एंजिल्स चली गईं। तभी वहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अनिल अंबानी ने फोन करके टीना का हालचाल लिया, जिसके बाद दोनों के बीच आई दूरियां खत्म हो गईं। अंबानी परिवार ने भी अनिल और टीना की शादी को मंजूरी दे दी थी। टीना ने अपनी शादी के बाद फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया था।
टीना को भा गई थी अनिल की सादगी
अनिल अंबानी की सादगी को लेकर टीना कहती हैं, ‘पहली बार जब वह अनिल अंबानी से मिली तो उनकी सादगी से प्रभावित हुई। उन्होंने अनिल को बेहद वास्तविक और खुलकर बात करने वाला व्यक्ति पाया। वह उन पुरुषों की तरह नहीं थे, जिनसे उन्होंने अब तक मुलाकात की थी। यहां तक कि उन दोनों ने आपस में गुजराती में ही बात किया करते थे।’