खेल

अब हेल्थ सेक्टर में क्रांति लाएंगे अंबानी! बीमारी का अनुमान लगाने वाला बिल्कुल सस्ता टेस्टिंग किट लाने की तैयारी

नई दिल्ली : अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हेल्थकेयर सेक्टर में धमाका करने जा रहे हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन जीनोम टेस्टिंग (Genome Testing) के लिए किट लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस किट की कीमत बाजार से करीब 86 फीसदी कम होगी। इस तरह रिलायंस (Reliance) जैनेटिक मैपिंग बिजनस में एंट्री लेने जा रहा है। अंबानी अमेरिकी स्टार्टअप 23andMe द्वारा शुरु किये गए हेल्थकेयर ट्रेंड को भारत में भी लाना चाहते हैं। वे भारत के बढ़ते कंज्यूमर मार्केट में हेल्थकेयर को अधिक किफायती और व्यापक बनाना चाहते हैं। रिलायंस ग्रुप कुछ ही हफ्तों में 12,000 रुपये कीमत का एक व्यापक जीनोम टेस्टिंग किट लाने जा रहे हैं। स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्राइवेट के सीईओ रमेश हरिहरन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने ही प्रोडक्ट को डेवलप किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बेंगलुरु बेस्ड इस फर्म को साल 2021 में खरीदा था। अब ग्रुप की इस कंपनी में 80 फीसदी हिस्सेदारी है।


    86% सस्ती होगी रिलायंस की किट

    इस समय दूसरों द्वारा ऑफर किये जारी जीनोम टेस्टिंग किट की तुलना में रिलायंस की किट 86 फीसदी सस्ती है। हरिहरन ने कहा, ‘इस किट के जरिए कैंसर, हार्ट अटैक, न्यूरो से जुड़ी बीमारियों के साथ-साथ आनुवांशिक समस्याओं के बारे में किसी व्यक्ति की प्रवृति को सामने लाती है। इससे पहले से ही पता लग जाता है कि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी होने की कितनी संभावना है।’


    तैयार होगा बायोलॉजिकल डेटा का खजाना

    भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए किफायती पर्सनल जीनोम मैपिंग की सुविधा हेल्थकेयर सेक्टर में एक बड़ा कदम है। इससे दुनिया की बड़ी आबादी की जीनोम मैंपिंग करने का रास्ता निकलेगा। इससे बायोलॉजिकल डेटा का एक खजाना तैयार होगा, इससे इस क्षेत्र में दवा के विकास और बीमारियों की रोकथाम में सहायता मिलेगी। यह डेटा की दुनिया में अंबानी की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को दिखाता है। वे डेटा को "न्यू ऑयल" भी कह चुके हैं।

    दुनिया में सबसे सस्ती जीनोमिक प्रोफाइल

    हरिहरन ने कहा, ‘यह दुनिया में सबसे सस्ती जीनोमिक प्रोफाइल होगी। हम एक एग्रेसिव प्राइस पॉइंट पर जा रहे हैं, जिससे इसे आसानी से अपनाया जा सके। क्योंकि यह हेल्थकेयर में एक बढ़िया बिजनस बनेगा।’

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button