दुनिया

अमेरिका में एक और अश्‍वेत युवक को पुलिस ने पीट-पीटकर मारा, टायर निकोल्‍स की हत्‍या से भूचाल

मेम्फिस: शुक्रवार को सामने आए 29 साल के टायर निकोल्‍स के वीडियो ने अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों को हैरान कर दिया है। इस वीडियो के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन सबसे शांति की अपील कर रहे हैं। अश्‍वेत युवक निकोल्‍स वह शख्‍स थे जिनकी पुलिस ने बड़ी बेदर्दी से पिटाई की। अमेरिकी राज्य टेनेसी के मेम्फिस शहर में हुई इस घटना ने पुलिस के रवैये पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें निकोल्‍स को इतनी बुरी तरह से पुलिस पीट रही है कि एक मौके पर तो उन्‍होंने उनका विरोध भी बंद कर दिया। कुछ सेकेंड्स बाद जब निकोल्‍स खड़े होते हैं तो पुलिस फिर उन्‍हें कम से कम पांच बार फिर से पीटती है। पुलिस के हाथों जान गंवाने वाले निकोल्‍स को कभी पता ही नहीं लग पाएगा कि आखिर उसने ऐसा क्‍या किया जो उसे इतनी बुरी तरह से पीटा गया।

चार साल के बेटे के पिता
एक पुलिस ऑफिसर जहां उन्हें पीट रहा होता है तो दूसरा हाथ बांधे यह सबकुछ किसी तमाशे की तरह देखता है। टायर निकोल्‍स फेडएक्‍स के साथ काम करते थे और चार साल के बेटे के पिता थे। उनके परिवार की मानें तो वह एक ‘अच्‍छे बच्‍चे’ थे जिन्‍हें स्‍केटबोर्डिंग और फोटोग्राफी का शौक था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय वह सेकेंड शिफ्ट पूरी करके लौट रहे थे। वह हर शाम सात बजे अपनी मां के पास जाते थे और उनके साथ डिनर करते थे। घटना वाले दिन भी वह अपनी मां के पास जा रहे थे। पिटाई के समय वह अपनी मां को ही याद रहे थे।

क्‍या कहा पुलिस ने
टायर निकोल्‍स की मौत 10 जनवरी को हुई और वह तीन दिन से अस्‍पताल में भर्ती थे। सात जनवरी को वह एक ट्रैफिक स्‍टॉप पर थे जब पुलिस ने उन्‍हें बुरी तरह से पीटा। पुलिस का कहना है कि निकोल्‍स लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। जिस समय उन्‍हें रोकने की कोशिश की गई उस समय उन्‍होंने भागने की कोशिश की थी। इस समय सारा विवाद हुआ। जबकि उनके परिवार और वकीलों का कहना है कि जो फुटेज सामने आई है उसमें साफ नजर आ रहा है कि पुलिस ऑफिसर्स काफी बेदर्दी से निकोल्‍स को पीट रहे हैं।

परिवार ने कहा एनकाउंटर
निकोल्‍स को एक स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। कोई भी फुटेज सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन वकीलों का कहना है कि जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि तीन मिनट तक पुलिस निकोल्‍स को पीटती रही थी। परिवार और पुलिस ने इस पूरी घटना को एक एनकाउंटर तक करार दे डाला है।

पुलिस पर दर्ज केस
मेम्फिस पुलिस ने इस पूरे मामले में शामिल पुलिस ऑफिसर्स को सेकेंड डिग्री मर्डर के तहत आरोपी बनाया है। इसके अलावा उन पर गंभीर हमले, अपहरण, आधिकारिक दुराचार और आधिकारिक उत्पीड़न का मामला भी दर्ज किया गया है। हैरानी की बात है कि जिन पांच पुलिस ऑफिसर्स ने निकोल्‍स को पीटा वो भी अश्‍वेत थे। इन सभी को पिछले हफ्ते प्राशसनिक जांच के बाद नौकरी से हटा दिया गया है। जिस सेकेंड डिग्री के तहत पुलिस ऑफिसर्स को आरोपी बनाया गया है उसमें टेनेसी लॉ के तहत 15 से 60 साल तक की सजा होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button