खेलमनोरंजन

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, हैदराबाद टेस्ट के बीच चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी!

हैदराबाद में रविवार 28 जनवरी की शाम जो नजारा दिखा, उसके बारे में सपने में भी किसी भारतीय क्रिकेट फैन ने नहीं सोचा होगा. राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लगातार 2 दिन तक आगे रहने के बावजूद टीम इंडिया ने 28 रन से ये मैच गंवा दिया. इसके साथ ही सीरीज में वो 0-1 से पिछड़ गई. अगर ये हार काफी नहीं थी तो टीम इंडिया को एक और झटका लगा है जिसका असर अगले टेस्ट में दिख सकता है. ये है स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट, जिनका अगले टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

रविवार को सीरीज का पहला टेस्ट टीम इंडिया के लिए हार के साथ खत्म हुआ. भारतीय टीम को जीत के लिए 231 रनों की जरूरत थी लेकिन मैच के चौथे दिन ठीक दो सेशन के अंदर ही भारत के सभी 10 विकेट गिर गए और सिर्फ 202 रन ही बन सके. जिस वक्त टीम इंडिया के बल्लेबाज अपना विकेट गंवा रहे थे उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की टेंशन बढ़ा दी.

एक रन लेना पड़ा टीम इंडिया को महंगा

असल में भारत की दूसरी पारी के दौरान स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए. दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान जडेजा ने तेजी से एक रन लेने की कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं हुए और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए उन्हें रन आउट कर दिया. जडेजा का रन आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था क्योंकि यहां से उसके जीतने की उम्मीदें लगातार कम होती गईं और आखिर में उसे हार का सामना करना पड़ा.

जडेजा का विकेट गिरना पहले ही टेंशन देने वाला था लेकिन जब वो पवेलियन वापस लौटने लगे तो उनकी चाल में लचक थी. असल में जडेजा की हैमस्ट्रिंग में परेशानी उभर आई थी और वो उसे पकड़े हुए थे. मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस मामले में कोई साफ जवाब नहीं दिया. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में टीम के फिजियो से बात नहीं की है और इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता कि ये कितनी गंभीर है.

अगले टेस्ट में खेलना मुश्किल

रिपोर्ट के मुताबिक, हैमस्ट्रिंग की चोट कितनी गंभीर होगी, इससे ही तय होगा कि जडेजा सीरीज में आगे कब और कितना खेल पाएंगे. अगर ये चोट मामूली भी साबित हुई तब भी पूरी तरह से मैच फिट होने के लिए आम तौर पर एक हफ्ते का आराम दिया जाता है. अगला टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में है. ऐसे में जडेजा उस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. बाएं हाथ के दिग्गज ऑलराउंडर ने पहली पारी में 87 रन, जबकि दूसरी में सिर्फ 2 रन बनाए थे. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट भी हासिल किए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button