अरुणाचल प्रदेशसामाजिक
Banda -अक्षांश त्रिपाठी को दिल्ली में कैरियरविल संस्थान ने किया सम्मानित।
दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में मीटअप कार्यक्रम का आयोजन संपन्न।

दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में मीटअप कार्यक्रम का आयोजन संपन्न।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा जिले के कैलाशपुरी निवासी अक्षांश त्रिपाठी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में अच्छे अंक प्राप्त करने पर कैरियरविल संस्थान की अध्यापिका हिमांशी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। जनवरी 2024 में आयोजित सीटेट परीक्षा में अक्षांश ने बीएड की पढ़ाई के साथ साथ पहले प्रयास में ही 123 अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर बांदा जिले का मान बढ़ाया है। कैरियरविल द्वारा दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में मीटअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वर्तमान में अक्षांश गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में अध्ययनरत हैं।