खेल

चेन्नई और दिल्ली में जंग आज, देखें हेड टु हेड रिपोर्ट और क्या होगी प्लेइंग-11

चेन्नई: आईपीएल 2023 का एक अहम मुकाबला आज चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम आखिरी पायदान पर है, जबकि दूसरी ओर चेन्नई टॉप-4 में शामिल है। अगर चेन्नई जीतेगी तो वह प्लेऑफ को क्वॉलिफाइ करने के और भी करीब पहुंच जाएगी, जबकि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दिल्ली को जीतना जरूरी है।


दिल्ली ने पिछले पांच में से चार मैच जीतकर उम्मीदें बनाए रखी हैं। हालांकि, अब उन्हें हर मैच जीतना होगा। इसके लिए दिल्ली के बल्लेबाजों को मेजबानों के अटैक के खिलाफ पूरे होमवर्क के साथ उतरना होगा। वहीं गेंदबाजों को कॉन्वे और गायकवाड को सस्ते में पविलियन भेजने के तरीके तलाशने होंगे। दिल्ली की गेंदबाजी का दारोमदार ईशांत शर्मा, एनरिच नॉर्त्जे, मार्श, स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर रहेगा।

चेन्नई vs दिल्ली हेड टु हेड

  • कुल मैच 27
  • दिल्ली जीती 10
  • चेन्नई जीता 17

चेन्नई vs दिल्ली संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद


इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, सरफराज खान, ललित यादव, पृथ्वी शॉ

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाति रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथिषा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर्स: दीपक चाहर, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगारगेकर, सिमरजीत सिंह

चेन्नई vs दिल्ली नंबर्स गेम

  • 42 सिक्स ही लगे हैं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस आईपीएल सीजन। यह सारी टीमों में सबसे कम है
  • 3 विकेट और लेते हैं तो आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे रविंद्र जडेजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button