खेल

मछली, संदेश, रसगुल्ला… हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन में खाने का स्‍पेशल मेन्यू, टिकट कुछ ही घंटे में बुक

कोलकाता: पूर्वी भारत के पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vadde ) को यात्रियों ने हाथोंहाथ लिया है। कुछ ही घंटे में इसकी सारी टिकट बुक हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार को डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके एक्जीक्यूटिव क्लास (EC) के टिकट बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर बुक हो गए। हालत यह है कि एक जनवरी के लिए ट्रेन के टिकट पहले से ही वेटिंग लिस्ट में आ गए हैं। इसी तरह दो जनवरी के लिए केवल 37 ईसी टिकट उपलब्ध हैं, जबकि अगले दिन यानी तीन जनवरी के लिए केवल 46 सीटें उपलब्ध हैं। यह देश की सातवीं और पूर्वी भारत की पहले वंदे भारत ट्रेन है।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक एक जनवरी के लिए एसी चेयर कार की कुल 903 सीटों में से 367 सीटें उपलब्ध हैं। एक्जीक्यूटिव चेयर कार में कुल 69 सीटें हैं, जबकि एसी चेयर कार में सामान्य बुकिंग के लिए 903 सीटें उपलब्ध हैं। इस ट्रेन में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एसी चेयर कार (CC) का किराया 1,565 रुपये का है। एक्जीक्यूटिव चेयर कार के टिकट का किराया 2,825 रुपये है। ट्रेन तीन स्टेशनों पर रुकेगी जिनमें बारसोई, मालदा और बोलपुर शामिल हैं। आईआरसीटीसी की सीएमडी रजनी हसीजा ने कहा, ‘ट्रेन पहले ही सफल हो चुकी है। टिकटें खत्म हो रही हैं और हम इससे बहुत खुश हैं।

स्पेशल मेन्यू

उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी ने बंगाल के स्वाद को ध्यान में रखते हुए एक विशेष मेन्यू तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इसमें पूरी (लुची) और चना, कोशा मांगशो (सूखा मटन या चिकन), मछली, संदेश, रसगुल्ला और मिष्टी दोई (मीठा दही) आदि शामिल हैं। देश में पहली वंदे भारत ट्रेन जुलाई 2019 में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी। रेल मंत्रालय का देश की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button