खेल

आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर ने रचाई शादी, क्या यह बनेंगी बैंगलोर का विनिंग लक?

नई दिल्ली: साल 2023 में कई क्रिकेटर्स ने शादी रचाई है। पहले जहां भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की थी। वहीं अब अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर भी शहनाइयां बजी। इसी के साथ अब आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को भी अपना हमसफर मिल गया है। हसरंगा अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड विंदिया के साथ 9 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस बात की जानकारी खुद ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के साथ तस्वीर शेयर कर दी है।

31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2023

    आपको बता दें कि आईपीएल 2023 यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च शुक्रवार से शुरू होने वाला है। सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वही आरसीबी 2 अप्रैल को अपने अभियान का आगाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलकर करेगी। गौरतलब है कि बैंगलोर के अहम विदेशी खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबलों में एक्शन में नजर नहीं आएंगे।

    नेशनल ड्यूटी की वजह से हसारंगा नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच

    वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2023 के लिए अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ थोड़ी देरी से जुड़ेंगे। इसकी मुख्य वजह श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज है। मौजूदा समय में श्रीलंका न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है। जहां इस समय दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। इसके बाद कीवी टीम और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की ही टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी वजह से हसारंगा आरसीबी के लिए शुरुआती मैच मिस करेंगे। इसके अलावा बात करें हसारंगा के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अब तक आरसीबी के लिए कुल 18 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 26 विकेट झटके हैं।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button