सीतापुर की जवाहर चीनी मिल में बड़ा हादसा, ग्रेन टैंक फटने से 3 की मौत

यूपी के सीतापुर से एक अफसोसनाक खबर सामने आ रही है. जिले के रामकोट थाना इलाके में स्थित एक चीनी मिल में सोमवार को स्ट्रीम टैंक फटने से बड़ा हादसा पेश आया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि, कई लोग शदीद तौर पर जख्मी हो गये. हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. पुलिस और चश्मदीद लोगों के मुताबिक, धमाका रामकोट थाना इलाके की एक चीनी मिल में उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में बॉयलर के रखरखाव का काम किया जा रहा था. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों के जख्मी होने की खबर है. तमाम जख्मी लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
3 मजदूरों की मौत, कई घायल
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) अमन सिंह ने बताया कि मिल में बॉयलर के रखरखाव का काम किया जा रहा तभी वहां ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई. शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सीतापुर में चीनी मिल में हुए हादसे पर सीएम ने संज्ञान लेते हुए अफसोस जताया है. उन्होंने डीएम को फौरी तौर पर घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के इलाज का मुनासिब इंतेजाम कराने की हिदायात दी हैं. सीएम ने दुर्घटना पर गम जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके घरवालों के साथ हमदर्दी का इजहार किया. साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ की.
पुलिस मामले की कर रहे जांच
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक धमाके के पीछे की असल वजह सामने नहीं आई है. मृतकों के घरवालों को सूचना मिलने के बाद प्रभावित परिवारों में मातम का माहौल है और परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.