उत्तर प्रदेशक्राइमगाजियाबादराज्य

बालू माफिया विपुल त्यागी पर गैंगस्टर कार्यवाही, भेजा जेल, कई महीनों से था फरार

बांदा: यूपी के बांदा जनपद में बालू का अवैध खनन व परिवहन करके लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले गाजियाबाद के गैंगस्टर विपुल त्यागी को जसपुरा और पैलानी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विपुल त्यागी जिले के केन नदी में अमलौर खदान का पट्टा धारक भी रह चुका है। जिस पर पैलानी थाना में आधा दर्जन और गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ा गया गैंगस्टर पिछले 2 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को थाना जसपुरा व पैलानी पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त गैंग लीडर को गिरफ्तार कर लिया गया है । गाजियाबाद के रहने वाले अभियुक्त विपुल त्यागी पुत्र रविकान्त त्यागी द्वारा जनपद में मोरंग का अवैध खनन व परिवहन कर सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही थी।

इस सम्बन्ध में थाना पैलानी पर 4 जनवरी 2024 को गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के वांछित मुख्य अभियुक्त गैंग लीडर को थाना पैलानी क्षेत्र के पैलानी डेरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त विपुल त्यागी पुत्र रविन्द्रकान्त त्यागी निवासी 319 नूर नगर सेहानी थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद, बांदा की केन नदी में अमलौर बालू खदान का पट्टा धारक भी रह चुका है। इस दौरान उसने अपने गुर्गों के साथ धडल्ले से बालू का अवैध खनन किया। जिससे उसके खिलाफ पैलानी थाने में छह मुकदमे दर्ज हुए थे और 2 दिन पहले एक और मुकदमा दर्ज हुआ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button