खेलमनोरंजन

सूर्यकुमार यादव अगली सीरीज से बाहर! SKY की वापसी पर सामने आया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हो गए हैं. ऐसी खबरें है कि वह कम से कम 7 सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहेंगे. सूर्यकुमार ने हाल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी.

सूर्या को लगी चोट

33 साल के सूर्यकुमार यादव के टखने में ग्रेड-2 चोट बताई जा रही है. ऐसी आशंका है कि वह कम से कम 7 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या का पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका से लौटने पर स्कैन हुआ था. जोहानिसबर्ग में इस सीरीज के तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान उनका टखना मुड़ गया था. अगर सब कुछ प्लान से रहा तो वह फरवरी के पहले सप्ताह तक फिट हो जाएंगे.

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर

इस तरह सूर्यकुमार 11 जनवरी से घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘सूर्या को ठीक होने में कुछ समय लगेगा. उन्हें अपने रिहैबिलिटेशन के लिए बाद में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को बेंगलुरु में रिपोर्ट करना होगा. वह निश्चित रूप से अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.’

सूर्या ने संभाली कप्तानी

घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले सूर्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई क्योंकि धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अभी तक 50 ओवर के वर्ल्ड कप के दौरान लगी टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं. हार्दिक अभी तक मैदान पर नहीं लौटे हैं. ऐसे में बीसीसीआई को अफगानिस्तान सीरीज के लिए नए कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है, जो दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खत्म होने के कुछ ही दिन बाद शुरू होगी. सूर्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 4-1 से जीती जबकि साउथ अफ्रीका में सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button