उत्तराखण्डराज्य

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत, पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराया

देहरादून: उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव (Uttarakhand  Bageshwar By-Election Result 2023) में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. शुक्रवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार लगातार बढ़त बनाई हुए थीं. बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बीजेपी के जीत की पुष्टि की है. कुमाऊं मंडल में अनुसूचित जाति (SC) के लिए सुरक्षित सीट पर मतदान पांच सितंबर को हुआ था जब लगभग 1.2 लाख मतदाताओं में से 55.44 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस साल अप्रैल में विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. उन्होंने 2007 से चार बार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

पार्वती दास पूर्व विधायक चंदन दास की पत्नी हैं. उनके और कुमार के अलावा इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली भी मैदान में थे. पिछले कुछ वर्षों में इस सीट पर चुनाव में लगातार कट्टर प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखा गया है. उत्तराखंड में भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में है इसलिए इस उपचुनाव के नतीजों का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति के गठन, जबरन धर्मांतरण और अनियमित भर्ती परीक्षाओं पर सख्त कानून बनाने तथा अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई जैसे धामी सरकार के फैसलों पर जनमत संग्रह होगा.

बता दें कि सत्तर सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में भाजपा के 46, कांग्रेस के 19 जबकि बहुजन समाज पार्टी के दो और दो निर्दलीय विधायक हैं. एक सीट खाली है जिस पर उपचुनाव हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button