मुख्य समाचार

ब्लिंग एम्पायर’ की एक्ट्रेस केली और बॉयफ्रेंड बने पेरेंट्स, घर आई नन्ही परी

‘ब्लिंग एम्पायर’ की एक्ट्रेस केली ली एमआई के घर खुशियां का माहौल है। एक्ट्रेस ने एक बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विलियम के साथ बच्ची का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को एक पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें वह अस्पताल में नजर आ रही हैं। केली अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और अपनी बेटी का हाथ पकड़ रखा है। यकीनन ये पल उनके फैंस के लिए भी बेहद खास है।


इस फोटो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘हैप्पी ईस्टर, मेरी प्यारी बच्ची को। आपका इस दुनिया में स्वागत है। आपको चारों तरफ से प्यार और दुआएं मिल रही हैं। अभी काफी लोगों से आपको मिलना है। फिलहाल, इस प्यारी दुनिया में आपका स्वागत है।’

फैंस ने दी केली को बधाई

इस पोस्ट के बाद Kelly Li Mi के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही बच्ची पर भी खूब प्यार बरसा रहे हैं। बच्ची है भी बेहद प्यारी। एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, छोटी बच्ची।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तुम कितनी प्यारी हो’। वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई।’

कौन हैं केली एमआई

केली एक चाइनिज-अमेरिकन फिल्म प्रड्यूसर और इन्वेस्टर हैं। उन्हें प्रोजेक्ट Bling Empire के लिए जाना जाता है जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। इसके अलावा केली ने ‘इको बूमर्स’, ‘इमिडेट फैमिली’ से लेकर ‘साइफर’ जैसी फिल्मों को प्रड्यूस किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button