मुख्य समाचार

महाकाल टैटू के कारण फूंके गए पुतले, क्रिकेटर्स रखते थे गंदी नजर.. बवंडर में भी चट्टान सी खड़ी रहीं Mandira Bedi

मंदिरा बेदी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी शर्तों पर काम करना पसंद करती हैं। इसलिए शायद विवाद उनका पता पूछते रहते हैं। 15 अप्रैल, 2023 को मंदिरा 51वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर हमारे पास उनसे जुड़े कई फैक्ट्स हैं, जो हम बताने का इंतजार नहीं कर पा रहे। आज की ‘सैटरडे सुपरस्टार’ सीरीज में हम मंदिरा बेदी से जुड़ी उन बातों को बताएंगे, जिसने उन्हें तबाह करने की पूरी कोशिश की लेकिन वो पीछे नहीं हटीं। एक्ट्रेस कभी अपने ब्लाउज को लेकर चर्चा में रही हैं तो कभी पीठ पर बने टैटू ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया। वहीं एक बार तो हद तो तब हो गई जब पति के निधन के बाद एक दोस्त के साथ खींची गई फोटो को लेकर वह ट्रोल हो गईं।


हालांकि फिटनेस के मामले में Mandira Bedi किसी को भी मात दे सकती हैं। मंदिरा ने 1994 में ‘शांति’ सीरियल से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। लेकिन 29 साल के अपने करियर में एक्ट्रेस कई विवादों का भी हिस्सा रही हैं। आइए आपको एक-एक करके बताते हैं।


पंजाब में फूंका गया मंदिरा का पुतला

साल 2004 में मंदिरा ने अपनी गर्दन के पिछले हिस्से पर ‘ओमकार’ का टैटू बनवाया था, जिसने 2010 में काफी बवाल मचाया था। उनके इस टैटू ने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। इतना हंगामा हुआ कि मंदिरा को इसे हटवाना पड़ा। एक्ट्रेस खूब रोईं। इस घटना को याद करते हुए मंदिरा ने कहा था- यह सब 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान शुरू हुआ था। मैं उन दिनों उस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही थी। पंजाब के लोगों ने इस टैटू को टीवी पर देखा और उसके बाद हंगामा मच गया। लोगों ने मेरा पुतला भी फूंका। मुझे अखबारों में माफीनामा छपवाना पड़ा। कुछ दिन मामला शांत हुआ था, लेकिन फिर दो साल बाद बवाल हो गया। मैंने लुधियाना में एक कार्यक्रम के लिए साड़ी पहनी थी। किसी ने मेरे बैकसाइड से फोटो खींच ली और मामले को हवा दे दी। 2010 में चुनाव के समय मेरे खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया था।

टैटू पर मचा बवाल, देश से मांगी माफी

मंदिरा ने कहा- मुझे बहुत बुरा लगता था कि मेरे माता-पिता हैं। मैंने हर बड़े अखबार में माफी मांगी थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यह मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा था, इसलिए मुझे 2014 में यह टैटू हटवाना पड़ा। मैं अब और लड़ाई नहीं करना चाहती थी। हालांकि मुझे बाद में पता चला कि टैटू पर कोई केस नहीं होता। लेकिन उस तरह की सोच के लोगों से नहीं लड़ सके। मुझे बहुत रोना आया। मुझे शायद इतना बुरा कभी नहीं लगा।


पति की मौत के बाद भद्दे कमेंट्स

मंदिरा के पति राज कौशल का 2021 में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। कुछ दिन बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की, जहां वह अपनी एक करीबी दोस्त के साथ पूल में नजर आ रही थीं। मंदिरा को बिकिनी में किसी और के साथ देखना फैंस को रास नहीं आया। एक्ट्रेस को तुरंत ही ट्रोल कर दिया गया। पति की मौत को लेकर यूजर्स ने उन पर कई तरह के ताने भी लगाए। ट्रोल्स ने कहा- पति को गए अभी कुछ ही महीने हुए हैं, वह थोड़ा सब्र करतीं। अपनी पोस्ट पर इस तरह के कमेंट्स देखकर मंदिरा भी इसे बर्दाश्त नहीं कर पाईं, परेशान होकर उन्होंने कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया।

क्रिकेटर्स गंदी नजर से देखते थे

मंदिरा बेदी 2003 से 2007 के दौरान ICC क्रिकेट विश्व कप के प्री-मैच शो की मेजबानी करती थीं। वहां कई क्रिकेटर्स उन्हें घूरते थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि- उन्हें लगता था कि वो एक अलग ही दुनिया से आई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के नूडल स्ट्रैप वाले ब्लाउज खूब हिट हुए। मंदिरा ने कहा- मुझे चैनल ने कहा था कि जो मन में आए पूछ लो। लेकिन क्रिकेटर्स मुझे ऐसे घूरते थे जैसे मैं कुछ भी नहीं हूं। लेकिन मैं संतुष्ट थी कि सोनी ने मुझे 150-200 महिलाओं में से चुना था, मुझे कुछ अच्छा कहना होगा। क्रिकेटर हमेशा मुझे गंदी नजर से देखते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button