खेल

ब्रेंडन मैकुलम पर आई आफत, क्या IPL की वजह से छिन जाएगी इंग्लैंड कोच वाली नौकरी?

लंदन: इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने से मुश्किल में पड़ गए हैं क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं यह उसके भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं है। न्यूजीलैंड का यह पूर्व कप्तान जनवरी में एक सट्टेबाजी संगठन का ब्रांड एम्बेसडर बना था और उसके बाद वह उसके ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आए।


उन्होंने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग में उस सट्टेबाजी कंपनी का प्रचार कर रहे हैं। बीबीसी के अनुसार ईसीबी ने कहा, ‘हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। ब्रेंडन के साथ सट्टेबाजी कंपनी के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका पूरी तरह से पालन किया जाए।’


ईसीबी ने हालांकि स्पष्ट किया कि मैकुलम फिलहाल किसी जांच के दायरे में नहीं हैं। न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह इन विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी। मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान पिछले सीजन तक आईपीएल की दो बार विजेता फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच थे। वह इस टीम के लिए खेल भी चुके हैं। उन्होंने इस सीजन से पहले टीम से हटने का फैसला किया था। जब से वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बने हैं तब से बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने सफलता के कई झंडे गाड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button