देश

इंदिरा का जिक्र कर बीजेपी ने कांग्रेस को याद दिलाया कड़वा अतीत, कहा-सत्ता में रहकर न्यायपालिका को पहुंचाया नुकसान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति को लेकर कांग्रेस की आलोचना का सोमवार को खंडन किया। कहा कि विपक्षी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए न्यायपालिका को ‘अपूरणीय क्षति’ पहुंचाई। बीजेपी ने कांग्रेस की आलोचनाओं का जवाब देते हुए पूर्व की कुछ घटनाओं का उल्लेख भी किया।

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के लिए इतिहास की सीख। प्रतिबद्ध न्यायपालिका की चाह में इंदिरा गांधी ने दो बार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीशों की जगह दूसरों को प्रोन्नति दी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत और न्यायपालिका को अपूरणीय क्षति पहुंचाई। भारत को न्यायमूर्ति एचआर खन्ना के रूप में सबसे बेहतरीन प्रधान न्यायाधीश नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे।’

    कांग्रेस पर "कड़वा अतीत" होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उसके नेता बहरूल इस्लाम ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया और उन्हें उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया और सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।


    भाटिया ने कहा कि इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उच्चतम न्यायालय से इस्तीफा दे दिया और बाद में उन्हें राज्यसभा सांसद बना दिया गया।

    कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति को लेकर रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस कदम को न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए "बड़ा खतरा" बताया।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button