मध्य प्रदेशराजनीति

सीएम की सभा: एनडीपीएस की धारा 8/29 में संशोधन करवाऊंगा,गेहूं 2700 रुपये खरीदूँगा,लाड़ली बहनों की राशी 3 हजार तक करना है-सीएम चौहान

IPमन्दसौर:-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के दलोदा में भारतीय प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। संबोधन में सीएम चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/29 का पुनर्निरीक्षण कर इसमें संशोधन करवाएंगे। भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया ने इसके बारे में बताया की जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि एनडीपीएस की धारा 8/29 में संशोधन करवाऊंगी। लाडली बहनों को अब लखपति बनाने का काम बीजेपी की सरकार करेगी। प्रत्येक बहन की आमदनी 1 लाख रुपये करने लिए भाजपा संकल्पित है जो बहनें योजना से वंचित है उनके नाम भी शामिल करेंगे और 21 साल की अविवाहित बेटियों को भी योजना का लाभ देंगे। किसानों को भी 12 हजार रुपये मिल रहे हैं अब भाजपा की सरकार गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदेगा।
संबोधन में सीएम ने कहा कि मैं मन्दसौर को एक या दो नहीं बल्कि 10-10 सीएम राइस स्कूल दूँगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा में मौजूद महिलाओं से पूछा मैं आपका असली भाई लगता हूं कि नहीं अभी बहनों को 1250 रुपये दे रहे हैं मैं यही नहीं रुकूंगा में राशी के जुगाड़ में लगा हूं। लाडली बहनों की राशि को 3 हजार रुपये तक करना है इसके आगे लाडली बहनों को लखपति बनना है स्वस्थ सहायता समूह के माध्यम से बहनों को 1 लाख रुपये तक आमदनी हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
लाडली बहनों को पक्के मकान भी सरकार देगी और 450 में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार दीपावली और धनतेरस के कारण सरकार ने 7 तारीख को लाडली बहनों के खाते में राशि डाल दी लेकिन कांग्रेस ने इससे भी रोकने का प्रयास किया। सूरज पूर्व के बजाय पश्चिम से उग जाए लेकिन लाड़ली बहनो के खाते में राशि डालना नहीं रखेगा। उन्होंने प्रियंका और राहुल गांधी पर तंज कसा कहा यह मोदी और शिवराज की डबल इंजन सरकार है जबकि कांग्रेस डबल मनोरंजन कर रही है दोनों भाई-बहन एमपी में आते हैं और डबल मनोरंजन कर चल जाते हैं सीएम शिवराज ने प्रियंका वाड्रा पर कहा- उन्हें पता ही नहीं की राम कितने वर्षों के लिए वनवास गए थे जबकि यह बच्चे बच्चे को पता है

विधायक सिसौदिया कर्मठ ओर जागरूक विधायक है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक और भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया को मध्यप्रदेश विधानसभा का सबसे जागरूक विधायक बताया ।मतदाता भरपूर आशीर्वाद प्रदान करें जनता ने जो मांगा वह भाजपा सरकार ने दिया है दलोदा को तहसील का दर्जा दिया, ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनाई, दलोदा की उप मंडी को कृषि मंडी का दर्जा दिया,प्रगति चौराहे का चौड़ीकरण किया, रेलवे पर ओवरब्रिज स्वीकृत किया,संत राजेंद्र सूरीश्वर मार्ग का चौड़ीकरण किया,दलोदा की पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाया,दलोदा में महाविद्यालय प्रारंभ किया,हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी,स्टेडियम निर्माण किया अब जनता की बारी है भरपूर आशीर्वाद भाजपा को प्रदान करें!
स्वागत भाषण देते हुए विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर विधानसभा के साथ दलोदा क्षेत्र को ऐतिहासिक सौगाते देने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का स्वागत करता हूं। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के साथ मन्दसौर जिले एवं मंदसौर जिले की मंदसौर विधानसभा को हजारों करोड़ों की सौगाते दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button