देश

राजस्थान की ‘खेल पॉलिटिक्स’ में आज से कर्नल राठौड़ की चुनौती, कांग्रेस के ओलंपिक खेल के सामने बीजेपी का ‘जयपुर महाखेल’

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में अब खेल पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। बीते वर्ष प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने व्यापक स्तर पर ग्रामीण और शहरी खेल ओलंपिक का आयोजन किया था। इन खेलों में प्रदेश के 35 लाख से ज्यादा लोग जुड़े थे। खेलों के जरिए कांग्रेस सरकार हर ग्राम पंचायत तक पहुंची और सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने इन खेलों के बहाने ताबड़तोड़ हवाई दौरे किए और लोगों के बीच पहुंचे। अब बीजेपी भी खेलों के जरिए लोगों से जुड़ाव बढाने की जुगत करने में जुटी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (rajyavardhan singh rathore) ने गुरूवार 12 जनवरी को जयपुर के वैशाली नगर से महाखेलों (jaipur mahakhel 2023) का शुभारम्भ किया है।

जयपुर ग्रामीण लोकसभा की सभी 8 विधानसभाओं में होंगे महाखेल

कांग्रेस के ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर बीजेपी भी ग्रामीण क्षेत्रों से खेलों का आयोजन कर रही है। महाखेलों की शुरूआत जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा से हुई। वैशाली नगर स्थित जानकी पैरेडाइज में राज्यवर्धन सिंह ने कबड्डी से पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के बीच खेले गए कबड्डी के मैच से जयपुर महाखेलों का शुभारम्भ किया। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभाएं आती है जिनमें कोटपूतली, बानसूर, जमवारामगढ, झोटवाड़ा, विराट नगर, आमेर, शाहपुरा और फुलेरा शामिल है। इन विधानसभाओं में अलग अलग दिन अलग अलग खेलों के आयोजन होंगे। अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं में खुद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल होंगे।

राज्य सरकार के खेल महाकुंभ में जुड़े थे 35 लाख लोग

राज्य सरकार ने पिछले साल ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया था। ग्रामीण खेल आयोजन में 30 लाख से ज्यादा लोग जुड़े थे। प्रदेश की हर ग्राम पंचायत तक सरकार पहुंची। स्थानीय प्रशासन को इन खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके बाद प्रशासन का पूरा अमला खेल महाकुंभ में जुट गया था। पहले ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं हुई, फिर ब्लॉक और जिला स्तर के बाद राज्य स्तर तक खेलों का आयोजन हुआ। इन खेलों के जरिए राज्य सरकार को बार बार अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच रखने का अवसर मिला। अब बीजेपी भी लोगों से सीधा जुड़ने के लिए खेलों का सहारा ले रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button