मुख्य समाचार

Archana Gautam के स्वागत के लिए मेरठ में पहुंचे गिनकर 25 लोग, लोगों ने कहा- इसी के लिए DIG से सुरक्षा चाहिए थी?

‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट रहीं अर्चना गौतम इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। सातवें आसमान पर इसलिए नहीं कि उन्हें कोई बड़ी फिल्म या टीवी शोज़ हाथ लगे हैं बल्कि इसलिए कि उन्होंने ये दिखाने की पूरी कोशिश की है कि इस वक्त मेरठ में वही चल रही हैं। अर्चना ने कहा है कि उन्हें मेरठ के लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है और इस बात का यकीन दिलाने के लिए अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी डाली हैं। हालांकि इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ढोल बाजों के अलावा गिनकर 15-20 लोग दिख रहे हैं।

अर्चना मेरठ अपने पैरंट्स और भाई के साथ वापस मेरठ पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर अर्चना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें कुछ लोग उनका स्वागत करते दिख रहे हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में लोगों की संख्या कुछ ज्यादा नहीं दिख रही है। अर्चना के इस पोस्ट पर उनके फैन्स और ट्विटर यूजर ने खूब सारा प्यार बरसाया है। कई लोगों ने अर्चना के नाम लिखा लेटर भी शेयर किया है, जिसमें उनकी जमकर तारीफ की गई है। कुछ ने कहा है- आप शेरनी हो मैडम, आपने ऑलरेडी बहुत लोगों का दिल जीत लिया है। लोगों ने ये भी कहा है- आप बेस्ट बिग बॉस प्लेयर और एंटरटेनर थीं।


बता दें कि अर्चना 19 फरवरी को अपने घर मेरठ पहुंची थीं। बताया जाता है कि इससे पहले उनके पिता गौतम बुद्ध ने पत्र लिखकर मेरठ पुलिस से बेटी के लिए सिक्यॉरिटी की मांग की थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि अर्चना के पिता ने DIG को पत्र लेखकर कहा था कि उनकी बेटी ‘बिग बॉस 16’ खत्म होने के बाद मेरठ लौट रही हैं और इस मौके पर उनके फैन्स की संख्या भी काफी ज्यादा होगी इसलिए किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस की सुरक्षा चाहिए। अब सोशल मीडिया पर अर्चना के साथ भीड़ की संख्या देखकर खिंचाई भी हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button