देश

चुभती-जलती गर्मी से 22 मई तक नहीं मिलेगी दिल्लीवालों को राहत, देश के अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली: चुभती-जलती गर्मी और हीटवेव के कहर से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 22 मई तक जूझना पड़ेगा। 23 मई को बारिश की बौछारों से मौसम सुहाना हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हीट वेव का कहर देखने को मिल सकता है। आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री तो रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है। आईएमडी के अनुसार, सोमवार को दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने 23 मई को राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

फरीदाबाद में 42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

फरीदाबाद में आने वाले दो-तीन दिन तक गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। तेज धूप निकलने व सूरज की तपिश बढ़ने से अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। 22 मई तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि 23 व 24 मई को हल्के बादल छाने का अनुमान है, लेकिन गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

यूपी में बारिश के साथ आंधी के आसार

यूपी के कई जिलों में शनिवार को बारिश के साथ ही आंधी के आसार है। पश्चिमी यूपी में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। लखनऊ में बदली छाई रह सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। तापमान में गिरावट दर्ज किया जा सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने 20 और 21 मई को राज्य के आंचलिक इलाकों में ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की है।

जम्मू-कश्मीर में छिटपुट स्थानों पर बारिश की संभावना

जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा, आसमान मुख्य रूप से साफ है, हालांकि, शाम को छिटपुट स्थानों पर बारिश हो सकती है। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे 19 से 23 मई के बीच छिड़काव, खाद का छिड़काव, फसलों की कटाई करें। इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 2.7 डिग्री और गुलमर्ग में 3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में 6.5 डिग्री और लेह में 2.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जम्मू में 21 डिग्री, कटरा में 18.2 डिग्री, बटोटे में 12.2 डिग्री, बनिहाल में 10.1 डिग्री और भद्रवाह में 8.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

बिहार में मिलाजुला रहेगा मौसम

बिहार में मौसम ने करवट ली है। तापमान में गिरावट से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा नीचे गया है। पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर समेत लगभग सभी शहरों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक नीचे आया है। औरंगाबाद सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां पारा 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी लोगों को गर्मी से कुछ राहत के आसार हैं। मौसम कुछ वैसा ही रहेगा लेकिन जल्द ही फिर चिलचिलाती गर्मी की दस्तक होगी।

उत्तरकाशी समेत 4 जिलों में बारिश की संभावना

उत्तराखंड में मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज से 22 मई तक 4 जिलों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में बार-बार मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से लेकर 1 हफ्ते तक एक बार फिर उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आने की बात कही है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार से 22 मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button