खेल

धोनी को मिला है ऐसा खूंखार गेंदबाज, जिसे देखकर भूल जाएंगे आर्चर को, अभी-अभी चैंपियन बनकर लौटा है

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हालांकि आईपीएल के इस नए सीजन से पहले सीएसके की टीम ने अपने खेमे में एक बड़े बदलाव की घोषणा की है। दरअसल सीएसके की टीम ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला को अपनी टीम में शामिल किया है। मगाला सीएसके में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइनल जैमिसन की जगह शामिल किए गए हैं। जैमीसन को सीएसके ने एक करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था लेकिन वह चोटिल होने के कारण अब फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेल पाएंगे।

वहीं सिसांडा मगाला को अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 5 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिल चुका है। वनडे क्रिकेट में वह 6 विकेट झटके हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम सिर्फ 3 विकेट दर्ज है। हालांकि टी20 फॉर्मेट में उन्हें 127 मैचों में खेलने का अनुभव है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 136 विकेट अपने नाम किए हैं।

    सीए20 में सनराइजर्स को बनाया था चैंपियन

    सिसांडा मगाला हाल ही में खूब सुर्खियों में थे जब वह सीए20 लीग में सनराइजर्स इस्टर्न कैप को अपनी गेंदबाजी से चैंपियन बनाया था। सीए20 लीग के पहले सीजन में मगाला ने अपनी दमदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 12 मैच खेले जिसमें उनके नाम 14 विकेट दर्ज है।

    मगाला लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के टॉप-5 के लिस्ट में शामिल थे। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को उम्मीद को होगी कि आईपीएल में भी मगाला सीए20 लीग की तरह दमदार प्रदर्शन कर आईपीएल में उन्हें चैंपियन बनाए।


    आईपीएल में चार बार की चैंपियन है सीएसके की टीम

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में चार बार की चैंपियन है। इस लीग में धोनी की कप्तानी में टीम ने पहली बार 2010 में खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इसके बाद 2011 में भी सीएसके की टीम चैंपियन बनी। हालांकि इसके बाद भी टीम का प्रदर्शन जानदार रहा लेकिन तीसरी बार चैंपियन बनने में उसे 7 साल लग गए। धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम 2018 तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा किया जबकि चौथी बार सीएसके ने 2021 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया।

    इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ही सबसे अधिक बार आईपीएल का खिताब जीत पाई है। मुंबई लीग में पांच बार की चैंपियन टीम है।

    आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड-

    एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button