मुख्य समाचार

सेलेक्शन के बाद शो से हटा दिया, रिजेक्शन्स ने मजबूत बनाया’, ‘दिल दियां गल्ला’ एक्ट्रेस कावेरी प्रियम

टीवी एक्ट्रेस कावेरी प्रियम को ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ शो में एक निगेटिव रोल प्ले करने के लिए जाना जाता है। कावेरी फिलहाल शो दिल दियां गल्ला में लीड रोल प्ले कर रही हैं। उन्होंने नवभारत टाइम्स के साथ खास बातचीत की है और अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बताया है। कावेरी के साथ इंटरव्यू के कुछ अंश।

अभी आप शो दिल दियां गल्ला में लीड रोल प्ले कर रही हैं, कैसी लग रही है बड़ी जिम्मेदारी?

क्योंकि ये फैमिली शो है, तो मुझे काफी अच्छा लग रहा है। इसकी कहानी बहुत अच्छी है। इसके डायलॉग्स काफी अच्छे आते हैं। शो करके मजा आता है। इसके पहले के रोल्स काफी अलग तरह के रहे हैं। ये रोल ज्यादा मेरे बारे में है तो यही डिफरेंस है और मजेदार है।

इसके पहले आपने राजन शाही के साथ काम किया है, वो टीवी में एक बहुत बड़ा नाम हैं, इसके बाद इस शो में आना.. क्या कहेंगी इसपर?

राजन सर के शोज बहुत ग्रैंड होते हैं। बाकी किसी शो के साथ इसका कंपैरिजन हो ही नहीं सकता। ये रिश्ते हैं प्यार के एक बहुत बड़ा और इससे काफी अलग शो था। रोज आपको हैवी कपड़े और हैवी ज्वेलरी पहननी पड़ती थी। शो में डांस ज्यादा होता था, गाने होते थे। ये शो बिल्कुल अलग है। राजन जी के सारे शोज वैसे ही होती हैं। वो मेरा पहला शो था तो उस वक्त मैं सीख रही थी। मैं बहुत लकी हूं कि अच्छे एक्टर्स के साथ काम किया।

आप इंडस्ट्री में नई हैं, तो इंडस्ट्री में मौके मिलने पर आप क्या कहेंगी, कितना चांस मिलता है?

अब तो नए लोगों को भी मौका मिल रहा है। अगर टैलेंट है तो आपके लिए राह बन जाती है। मैं यही मानती हूं कि ऐसा ही होता है। आजकल के बच्चे बहुत तैयारी के साथ आ रहे हैं। मुझे भी बहुत कुछ देखने को मिला है। एक्सपीरियंस वालों को फायदा तो होता ही है लेकिन मौके उन्हें ही मिल रहे हैं जिनके पास टैलेंट है। ये रिश्ते हैं प्यार के बाद मैं लगातार काम कर रही हूं। अब क्या चाहिए।

इंडस्ट्री में आपको काफी वक्त हो चुका है, आपके यहां कोई दोस्त बने हैं या नहीं?

मैं एक ऐसी लड़की हूं जो बहुत कम दोस्त बनाना पसंद करती है। मैं सबसे बात करती हूं लेकिन दोस्त इतनी जल्दी नहीं बनाती। इंडस्ट्री में ना के बराबर दोस्त हैं। ज्यादातर मेरे इंडस्ट्री के बाहर के दोस्त हैं। कॉलेज के दोस्त आजतक साथ में हैं।

कावेरी, आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बताइए

जब मैं मुंबई में आई थी तो अकेले ही आई थी। बाद में मां-पापा और भाई भी मेरे साथ आए। मेरा एक सपना था कि मैं मेरे मां-पापा को बुलाऊं और अब ये सपना सच हो गया है। मेरा भाई भी यहीं रहता है। तो हम तीनों साथ मिलकर यहां मेरे घर में रहते हैं। मेरा भाई छोटा है जो ऐड डायरेक्ट करता है।

आपने सब बता दिया लेकिन ये नहीं बताया कि कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं?

मैं बॉयफ्रेंड तो नहीं कहूंगी लेकिन ये कहूंगी कि इसे कोई नाम नहीं देना चाहिए। दोस्ती में यकीन रखती हूं मैं। लेकिन हां मैं सिंगल हूं। ऐसा कोई टैग नहीं देना चाहती हूं।

ऐसे भी कई सेलेब्स हैं जिनका मानना है कि बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को प्राइवेट रखना चाहिए, कुछ खुलकर सामने आते हैं, आपका क्या कहना है?

ये लोगों पर डिपेंड करता है। अगर आपको श्योरिटी है दोनों तरफ से। तो कर सकते हैं आप इसे पब्लिक। मुझे तो यही लगता है। जो लोग दिखाकर रखते हैं, सबके अपने कारण हो सकते हैं। मैं तो इसमें ज्यादा एक्सपीरियंस्ड नहीं हूं लेकिन इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं जो सामने आते हैं और दिखाते भी हैं। मुझे लगता है कि जो लोग सामने नहीं आते हैं, वो इसे ऐसे चाहते हैं कि फालतू का ड्रामा क्रिएट ना हो।

आप काफी फैशनेबल हैं और इन दिनों इंडस्ट्री में एक और नाम है जो बहुत चर्चे में हैं उर्फी जावेद, उनके फैशन पर आप क्या कहेंगी?

मेरा फैशन सेंस मेरे इंस्टा की फोटोज से कहीं ज्यादा अच्छा है। मैं उर्फी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगी। कभी-कभी मुझे लगता है, वो कुछ नया ला रही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप जब अपना शरीर दिखाए तभी ये फैशन है, आप साड़ी में भी बहुत सुंदर लग सकती हैं। बाकी वैसे साड़ी काफी हॉट लगती है। उर्फी का नाम नहीं लूंगी लेकिन फैशन रिविलिंग के बारे में नहीं है।

OTT और टीवी में दोनों जगह मौके मिल रहे हैं, आपको बेटर क्या लगता है?

हां, दोनों जगह पर मौके बराबर हैं। ये आपके ऊपर है कि आपको अच्छे रोल के लिए रूकना है यै फिर आपको पैसों की कहीं से कमी है तो आपको टीवी में भी जो मिलता है वो आप कर लेते हैं। स्टोरी और कंटेट को लेकर दोनों प्लेटफॉर्म अलग हैं।

राधिका मदान का स्टेटमेंट आया था कि टीवी पर काम करना प्रेशर से भरा होता है, फिल्मों में ऐसा नहीं है.. इस पर आपका क्या टेक है?

मुझे लगता है प्रेशर कहां नहीं है। अगर आपको अच्छा करना है तो आपको मेहनत करनी होती है। ये डिपेंड करता है कि आप कितना प्रेशर लेने के काबिल हैं। दोनों जगह काम का तरीका सेम ही है। लोगों पर है कि वो क्या कैसे देखते हैं।

अब तक इंडस्ट्री में या सेट पर कोई बुरा एक्सपीरियंस?

मुझे सेलेक्शन होने के बाद भी हटाया गया है। शो से बहुत आगे जाकर निकाला गया है। पता चला कि मैं सेट पर दूसरे दिन गई तो मुझे निकाल दिया गया है। अगर भगवान आपसे कुछ छीनता है तो बाद में कुछ उससे बड़ा देता भी है। हर रिजेक्शन को फील किया है मैंने। ये एक वक्त पर लाइफ का पार्ट बन जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button