देश

आखिरकार मान गए डीके शिवकुमार, सोनिया गांधी से बात के बाद डिप्टी CM पद के लिए ऐसे हुए राजी

नई दिल्ली: कर्नाटक में अब यह तस्वीर साफ हो गई है कि कौन सीएम होगा। सिद्धारमैया अगले सीएम होंगे (Siddaramaiah Is Next CM) वहीं डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम (DK Shivakumar Deputy CM) होंगे। डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा थी लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) के दखल के बाद आखिरकार डीके शिवकुमार मान गए। डीके शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी के फॉर्मूले पर राजी हैं। डीके शिवकुमार का आखिरी वक्त तक सीएम पद पर दावा था। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार इन दोनों नेताओं की बुधवार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ मीटिंग भी हुई थी। दोनों ने अपनी- अपनी बात रखी। बात बनती नहीं दिख रही थी। वहीं इसी बीच कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की ओर से यह कहा जाता है कि अगले 48 से 72 घंटे में नया मंत्रिमंडल बनेगा। पिक्चर क्लियर नहीं थी और सस्पेंस और भी बढ़ गया था। आखिरकार इस पूरे एपिसोड में सोनिया गांधी की एंट्री होती है और उनकी एक मीटिंग के बाद यह फाइनल हुआ कि सिद्धारमैया सीएम और शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे।


सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने बुधवार देर शाम डीके शिवकुमार से बात की और इसके बाद ही नंबर 2 के लिए राजी हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी के बीच बुधवार देर शाम एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग भी हुई। इस मीटिंग में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक की जानकारी सिद्धारमैया और शिवकुमार को भी दी गई। कर्नाटक में पार्टी की जीत के बाद से ही डीके शिवकुमार की ओर से यह लगातार कहा गया कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई उसे पूरा किया।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद जब मीडिया से बात कर रहे थे तब उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे। जीत के बाद वह भावुक हो गए और प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए उनमें विश्वास जताने के लिए गांधी परिवार का आभार जताया। शिवकुमार ने जीत के बाद कहा था कि उन्होंने पार्टी आलाकमान को बताया था कि वह कर्नाटक में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।

शिवकुमार ने कहा था कि मैं मैं भूल नहीं सकता कि जब भाजपा ने मुझे जेल में डाला था तो सोनिया गांधी मुझसे मिलने आई थीं। गांधी परिवार, कांग्रेस और पूरे देश ने यह विश्वास में मुझमें जताया था। मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि हम कर्नाटक जीतकर देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button