देश

देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी में था पटना से गिरफ्तार इंजीनियर, NIA की चार्जशीट देख उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी(NIA) ने पटना से एक इंजीनियरिंग के फर्स्ट इयर के एक ऐसे छात्र को गिरफ्तार किया है जो देश में बैठकर देश के खिलाफ ही साजिश रच रहा था। NIA ने जो चार्जशीट पेश की है इसे देखकर आप के भी होश उड़ जाएंगे। देश के खिलाफ उसने सीरिया से संचालित ऑनलाइन इकाई उम्मीमराह को क्रिप्टोकरेंसी की मदद से फंड भेजा करता था। आरोपी मोहम्मद मोहसिन ने एक क्रिप्टो अकाउंट बना रखा था। इसमें उसने वजीर एक्स नाम से बिटकॉइन बनाया था जिसकी मदद से वह 2 साल से भी कम समय में 20 से ज्यादा इकाइयों से फंड जुटा चुका है। मोहसिन के पास से एक लैपटॉप भी बरामद हुआ था जिसमें आतंकी संगठन ISIS के प्रोपेगेंडा वाली सामग्री भी बरामद की गई थी।

मोहसिन के पास से NIA को क्या मिला था
राष्ट्रीय सुरक्षा ऐजेंसी ने मोहसिन के पास से कई महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठे किए हैं। NIA ने मोहसिन को उत्तरी दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से पिछले साल गिरफ्तार किया था। ऐजेंसी को सर्च के दौरान मोहसिन के पास से एक लैपटॉप मिला था जिसमें ISIS से संबंधित प्रोपेगेंडा मटेरियल मिले थे। यही नहीं आरोपी मोहसिन के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आईएसआईएस के पैंफलेट्स और फोटोग्राफ, अल-कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन और अल जवाहिरी के फोटोशॉप इमेज भी बरामद की गई थी।

मोहसिन ऐसे पहुंचाता था ISIS को पैसे
एनआईए ने बताया कि मोहसिन के पास से जो लैपटॉप बरामद हुआ था वह उसके रिश्तेदार का था। मोहसिन कैसे पैसे पहुंचाता था इसपर भी राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी ने खुलासा किया है। आरोपी मोहसिन अहमद पहल अपने कैनरा बैंक अकाउंट में पैसे मंगवाता था। इसके बाद वह यह सारे पैसे क्रिप्टोकरेंसी के रूप में अपने वजीर एक्स अकाउंट में ट्रांसफर करता था। इसके बाद यह पेमेंट सीरिया की ऑनलाइन इकाई उम्मीमराह को क्रिप्टो TRX के रूप में भेजी जाती थी। उसने पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से बिटकॉइन अकाउंट खोल रखा था। इन दो दस्तावेजों की मदद से ही NIA मोहसिन के पास आसानी से पहुंच सकी।

जांच ऐजेंसी NIA को अहमद के पास से कुछ हाथ से लिखे नोट्स भी मिले थे जिसे अलशाम नाम दिया गया है। अल शाम ग्रेटर सीरिया क्षेत्र का ऐतिहासिक नाम है। अब उसका नाम बदलकर Levant या उत्तरी Mediterranean कर दिया गया है। इसके अलावा मोहम्मद मोहसिन ISIS के साथ देश-विरोधी साजिश में भी शामिल था। उसे देश को युवाओं के दिमाग में कट्टरता भर उन्हें ISIS में शामिल करना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button