खेल

सब ग्रीन-ग्रीन है… कैमरून ने मार-मारकर निकाला गेंदबाजों का दम, शतक ठोक बरसाई आग

India vs Australia 4th Test BGT: ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करिश्माई पारी खेली। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर टीम को 350 रनों के पार तो पहुंचाया ही, साथ ही अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 143 गेंदों का सामना किया, जबकि 16 चौके लगाए। पहले दिन वह 49 रन पर नाबाद रहे थे।

23 की उम्र में कैमरून ग्रीन का बड़ा कारनामा

विदेशी प्लेयर्स के टैलेंट की असल परीक्षा भारतीय मैदानों पर होती है। खासकर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के लिए यहां रन बनाना बेहद मुश्किल माना जाता है। स्पिन के खिलाफ जिस तरह से ग्रीन ने बैटिंग की वह काबिलेतारीफ है। वह सिर्फ 23 वर्ष के हैं।

उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 150 रन से अधिक की पार्टनरशिप

ग्रीन जब मैदान पर उतरे तो थे तो ऑस्ट्रेलिया ने 170 रनों पर चौथा विकेट गंवाया था। इसके बाद ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर टीम को 350 रनों के पार पहुंचाया।

स्पिन और पेस के आगे गजब की बैटिंग

ऊंचे-ऊंचे शॉट खेलने के लिए जाने वाले ग्रीन ने गजब का धैर्य द

खाया और अभी तक एक भी छक्का नहीं लगाया है। इससे पता चलता है कि वह कितने कमिटेड रहे।

चोट के बाद की थी वापसी

कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए थे। टीम में चुने तो गए थे, लेकिन शुरुआती दो मैचों में फिट नहीं होने की वजह से खेल नहीं पाए थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button