मुख्य समाचार

जितेंद्र कुमार से रोहित सराफ तक, वो एक्टर, जिनकी OTT ने चमकाई किस्मत, हिट के लिए नाम ही काफी है

वैसे तो हर कोई यही दुआ करेगा कि कोरोना काल जिंदगी में कभी दोबारा ना लौटे, लेकिन ये वक्त बहुत कुछ सिखाकर भी गया और देकर भी गया। ये उन कलाकारों को एक मंच देकर गया, जो बड़े या छोटे पर्दे पर अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे। ये मंच कोई और नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं। कोरोना महामारी के दौरान जब सबकुछ बंद पड़ा था, तब लोगों ने इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रुख किया। ये देखते ही देखते ट्रेंड बन गया और अब आलम ये है कि थिएटर्स में किसी फिल्म का करोड़ों कमा लेना, बहुत बड़ी बात हो गई है। खैर। हम यहां बात करेंगे उन स्टार्स की, जिनकी किस्मत को ओटीटी ने चमकाया है। इन एक्टर्स में सबके चहीते ‘जीतू भैया’ उर्फ जितेंद्र कुमार से लेकर ‘चॉकलेटी ब्वॉय’ की इमेज के लिए फेमस रोहित सुरेश सराफ तक शामिल हैं।

रोहित सुरेश सराफ को मिली पहचान

रोहित सुरेश सराफ ने पहले ‘हिचकी’, ‘द स्काई इज पिंक’, ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ से जबरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली। उनकी नैचुरल एक्टिंग और लुक्स को बहुत पसंद किया गया। इसके बाद उन्हें फिल्मों के और ऑफर मिले। वो ‘लूडो’ और ‘विक्रम वेधा’ जैसी मूवीज में भी नजर आए। वो इन दिनों Mismatched सीजन 3 की शूटिंग में बिजी हैं।

सबके फेवरेट हैं ‘जीतू भैया’

जितेंद्र कुमार को वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’, ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘पंचायत’ से इतने फेमस हो चुके हैं कि लोग उन्हें प्यार से ‘जीतू भैया’ ही कहते हैं। ओटीटी पर किस्मत चमकने के बाद वो कई फिल्मों में भी नजर आए। वो इन दिनों ‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3 में बिजी हैं और इस शो का फैंस बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं।

‘मुन्ना भैया’ से जानते हैं लोग

दिव्येंदु शर्मा शर्मा ने भी Pyar Ka Punchnama, अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग की, लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ‘मुन्ना भैया’ बनकर सबके दिलों में उतर गए।

वेब शोज की दुनिया में फेमस हैं अमित

फिल्मों, टीवी में खूब काम किया। रिएलिटीज शोज भी किए। लेकिन उन्हें पहचान वेब शोज से मिली। वो Breathe और इसके दूसरे सीजन में दमदार काम कर चुके हैं।

विजय वर्मा हैं शानदार एक्टर

विजय वर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो जिस फिल्म में होते हैं, हीरो भी उनके आगे फेल ही लगता है। उन्होंने भी ‘मिर्जापुर’ और ‘शी’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button