मुख्य समाचार

प्रियंका की ‘सिटाडेल’ से ‘यू-टर्न’ तक, इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये 6 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज

हम एक बार फिर हाजिर हैं, आपके लिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर। जी हां, इस कड़ी में हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी व थिएटर में रिलीज होने जा रही है। हमारा फोकस होता है कि आप घर बैठे नई फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठा सके। ऐसे में इस हफ्ते प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ से लेकर ‘यू-टर्न’ जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं जो आपको खूब एंटरटेन करने वाले हैं। तो चलिए बिना देरी के आपको बताते हैं आप इस हफ्ते क्या कुछ देख सकते हैं।

यू-टर्न

आरिफ खान के निर्देशन में बनी अलाया फर्नीचरवाला की ‘यू-टर्न’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है। इसकी प्रीमियर डेट 28 अप्रैल 2023 है जिसमें अलाया के अलावा राजेश शर्मा, मनु ऋषि से लेकर कई स्टार्स नजर आएंगे।

सिटाडेल

इस हफ्ते की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ जिसमें बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी। ये सीरीज 28 अप्रैल 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है जिसके क्रिएट किया है डेविड वील ने।

द गुड बैड मदर

नेटफ्लिक्स की नई पेशकश The Good Bad Mother है जिसे मशहूर डायरेक्टर शिम ना-योन हैं। ये प्रोजेक्ट 26 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है।

लव आफ्टर म्यूजिक

नेफ्लिक्स की हालिया रिलीज में Love After Music भी शामिल है जो ओटीटी पर 26 अप्रैल 2023 को रिलीज हो चुकी है। ये एक बायो सीरीज है जो दर्शकों को केवल एंटरटेन करती है बल्कि इंस्पायर भी करती है।

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स

दिग्गज एक्टर इरफान खान की आखिरी फिल्म के चलते ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ (The Song of Scorpions) काफी सुर्खियों में रही है। वैसे ये फिल्म ओटीटी पर नहीं बल्कि थिएटर में रिलीज हो रही है। अनुप सिंह के निर्देशन में बनी 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

Ponniyin Selvan – Part 2

मणिरत्नम की चर्चित फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 2’ इस हफ्ते थिएटर में रिलीज हो रही है। 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 2 में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर जयराम रवि जैसे कई बड़े स्टार्स हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button