दुनिया

सोने की एके-47, करोड़ों की घड़ियां… इमरान, जरदारी और नवाज ने पाकिस्तान को ऐसे ‘लूटा’, पहली बार खुलासा

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में तोशाखाना गिफ्ट कंट्रोवर्सी एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अब दिख रहा है कि सिर्फ इमरान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के बाकी नेताओं ने भी भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरुपयोग किया। पाकिस्तान के बाकी नेताओं ने भी तोशाखाना में जमा गिफ्ट को बेहद थोड़ी कीमत के बदले ले लिया। कई गिफ्ट को तो बिना कोई धन दिए ही ले लिया गया। लाहौर हाईकोर्ट (LHC) ने 2002 से अब तक तोशाखाना गिफ्ट के रेकॉर्ड को सार्वजनिक करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने इसे जारी किया है। इसके बाद आवाम को उन चीजों के बारे में पता चला है जो वर्षों तक नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और अधिकारियों को विदेशों में गिफ्ट के तौर पर मिले थे और जनता से छिपा कर रखे गए।

तोशाखाना के गिफ्ट से जुड़ा 466 पन्नों का रिकॉर्ड कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। कुछ दिनों पहले ही शहबाज सरकार ने हाईकोर्ट को कहा था कि गिफ्ट के रिकॉर्ड सार्वजनिक हो चुके हैं और अंतिम विचार विमर्श के बाद इंटरनेट पर अपलोड किया जाएगा। सरकार ने पहले इसे क्लासीफाइड बताने का प्रयास किया था, जिस पर लाहौर हाईकोर्ट ने 19 जनवरी को इससे जुड़ा एक हलफनामा दाखिल करने को कहा था। लिस्ट के मुताबिक विदेशों से सोने की बंदूक, घड़ियां, कालीन और कई लग्जरी आइटम गिफ्ट के रूप में मिले हैं।


बहुत थोड़ा पैसा देकर ले लिए गिफ्ट्स

सार्वजनिक किए गए डिटेल्स के मुताबिक पूर्व पीएम इमरान खान को 8.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की एक सोने की घड़ी मिली थी जिस पर हीरे लगे थे। इसे अलावा 56 लाख की कफलिंक की एक जोड़ी, 15 लाख का पेन और 85 लाख की अंगूठी मिली थी। इमरान ने इसके बादले सिर्फ 2 करोड़ रुपए जमा करा कर इन सभी गिफ्ट को अपने पास रख लिया। कई गिफ्ट के लिए उन्होंने कोई भी पैसा नहीं दिया। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने 5.7 करोड़ रुपए की BMW 760 Li कार और 5 करोड़ रुपए की टोयोटा लेक्सस LX 470 कार को खरीद लिया। लेकिन 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत के सामान के बदले उन्होंने सिर्फ 1.6 करोड़ रुपए दिए। इसके अलावा भी उन्होंने 2.7 करोड़ रुपए की एक और कार को सिर्फ 40 लाख रुपए में तोशाखाना से निकलवा लिया।

नवाज शरीफ की पत्नी ने भी लिया गिफ्ट

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी तोशाखाना से गिफ्ट निकलवाने में पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने 2013 में 11 लाख रुपए की रोलेक्स घड़ी, 25 हजार रुपए के कफलिंक और पेन और 15 हजार रुपए के कुवैत सेंट्रल बैंक के चार स्मारक सिक्के अपने पास रख लिए। इसके बदले उन्होंने 24 हजार रुपए जमा कराए। 2016 में नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज ने 1.27 करोड़ रुपए का एक कंगन, 4.16 करोड़ रुपए के नेकलेस और झुमके अपने पास रख लिए। इसके बदले उन्होंने 1.8 करोड़ रुपए जमा कराए थे। इन नेताओं के अलावा पूर्व प्रधान मंत्री राजा परवेश अशरफ, युसुफ रजा गिलानी, पूर्व वित्त मंत्री सरताज अजीज, पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और इशाक डार का नाम लिस्ट में शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button