गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक, अडानी मामले पर न तो कुछ छिपा रहे.. न कोई डर

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) है। इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज इस मामले पर दो टूक कह दिया कि इस मामले पर बीजेपी न तो कुछ छिपा रही है और न ही डर रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि चूंकि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट देख रही है तो इसपर ज्यादा कुछ बोलना सही नहीं होगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा और राज्यसभा में कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा था।
गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संसद से सड़क तक विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल ने सरकार पर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है। बजट सत्र के दौरान कुछ दिन तो सत्र अडानी के मुद्दे पर चला ही नहीं। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने 50 मिनट के भाषण में अडानी मुद्दे पर सीधे-सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा।
राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण में अडानी ग्रुप पर हमले के सवाल पर शाह ने कहा कि ये तो कांग्रेस नेता और उनके स्क्रिप्ट राइटर को तय करना है कि वह कैसा भाषण देना चाहते हैं।