देश

गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक, अडानी मामले पर न तो कुछ छिपा रहे.. न कोई डर

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) है। इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज इस मामले पर दो टूक कह दिया कि इस मामले पर बीजेपी न तो कुछ छिपा रही है और न ही डर रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि चूंकि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट देख रही है तो इसपर ज्यादा कुछ बोलना सही नहीं होगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा और राज्यसभा में कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा था।

न्यूज एजेंसी ANI के साथ इंटरव्यू में शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अडानी मामले पर संज्ञान ले लिया है। एक मंत्री के रूप में जब कोई मामला शीर्ष अदालत में चला जाता है, तो इसपर बोलना उचित नहीं होगा। पर इस मामले में न तो बीजेपी कुछ छिपा रही है और न ही डर रही है।

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संसद से सड़क तक विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल ने सरकार पर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है। बजट सत्र के दौरान कुछ दिन तो सत्र अडानी के मुद्दे पर चला ही नहीं। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने 50 मिनट के भाषण में अडानी मुद्दे पर सीधे-सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा।


सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान कहा कि इस रिपोर्ट के बाद सेबी एक कमिटी बनाने पर समहत हुई है जो निवेशकों के हित का बचाव करे। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ को बताया कि सेबी इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मजबूत है।

राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण में अडानी ग्रुप पर हमले के सवाल पर शाह ने कहा कि ये तो कांग्रेस नेता और उनके स्क्रिप्ट राइटर को तय करना है कि वह कैसा भाषण देना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button