दुनिया

अमेरिका के टेक्सास में डेयरी फार्म में भीषण विस्फोट, 18000 गायों की हुई दर्दनाक मौत

वॉशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास में एक डेयरी फार्म में हुए विस्फोट और आगजनी में कम से कम 18000 गायों की मौत हो गई है। यह दुनिया में किसी एक घटना में सबसे अधिक मवेशियों की मौत है। यह विस्फोट सोमवार को टेक्सास के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ था। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे इलाके में धुएं का काला धुआं फैल गया। इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को कई घंटे मेहनत करनी पड़ी। बाद में पता चला कि इस आगजनी के दौरान 18000 से अधिक गायों की मौत हो गई है। यह अमेरिका में हर दिन मारे जाने वाली गायों की संख्या का लगभग तीन गुना है।

डेयरी फार्म का एक कर्मचारी झुलसा

आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड ने बताया कि इस आगजनी में कोई भी इंसान हताहत नहीं हुआ। आगजनी में एक डेयरी फार्म का कर्मचारी फंस गया था, जिसे काफी मुश्किल के बाद बचाया गया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विस्फोट की शुरुआत कैसे हुई। हालांकि, काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने आशंका जताई कि यह किसी उपकरण में आई खराबी से हो सकता है। यूएसए टुडे के अनुसार टेक्सास के अग्निशमन अधिकारी कारणों की जांच करेंगे।

डेयरी फार्म की 90 फीसदी गायों की मौत

आग में रने वाली अधिकांश गायें होलस्टीन और जर्सी गायों का मिश्रण थीं। इस आग में फार्म की 90 फीसदी गायों की मौत हो गई। जब धमाका हुआ तो गायें दूध निकालने के इंतजार में एक बाड़े में बंधी हुई थीं। इतनी बड़ी संख्या में गायों के मौत से फार्म का पूरा व्यवसाय खत्म हो गया है। एक अनुमान के मुताबिक एक गाय की कीमत औसतन 2000 डॉलर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तेज आवाज सुनी और मीलों तक धुएं के बड़े-बड़े बादलों को देखा। काला धुंआ आसपास के कस्बों से भी मीलों तक देखा गया।

टेक्सास में सबसे अधिक दूध उत्पादन करता था यह डेयरी फार्म

साउथ फोर्क डेयरी फार्म कास्त्रो काउंटी में स्थित है जो टेक्सास में सबसे ज्यादा डेयरी उत्पादक काउंटी में से एक है। टेक्सास की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, कास्त्रो काउंटी में 30,000 से अधिक मवेशी हैं। डिमिट के मेयर रोजर मालोन ने आग को दिमाग और दिल को दहलाने वाला कहा। उन्होंने बताया कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी घटना यहां पहले कभी हुई है। यह एक वास्तविक त्रासदी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button