हर हाल में आज शाम तक करानी होगी कागजातों की जांच वरना…, काउंसिलिंग का आखिरी मौका

नवादा। बीपीएससी अध्यापक बहाली से संबंधित जिन भी अभ्यर्थियों ने अब तक अपने शैक्षणिक व अन्य जरूरी कागजातों की जांच नहीं करवाई है, उनके लिए आज शाम तक अंतिम अवसर दिया गया है।
विभागीय जानकारी के अनुसार 30 और 31 अक्टूबर की शाम सात बजे तक वैसे अभ्यर्थी जिनकी काउंसिलिंग नहीं हुई है, वह अनिवार्य रूप से करा लें। सोमवार को डीईओ कार्यालय से सटे अभ्यास मध्य विद्यालय, नवादा में काउंसिलिंग की गई।
इस दौरान काउंटर पर दोपहर 12 बजे के करीब 10-12 अभ्यर्थी कतार में लगे दिखे। सभी को अपने-अपने कागजात सत्यापन की उत्सुकता थी। काउंटर पर रहे कर्मी बारी-बारी से सभी के कागजात की मिलान कर रहे थे।
स्थापना के संजीत कुमार व अन्य कर्मी इसमें व्यस्त थे। संजीत ने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे तक काउंसिलिंग कराने के लिए समय दिया गया है।
किस कक्षा के कितने अभ्यर्थियों की सोमवार दोपहर तक हुई काउंसिलिंग
कक्षा वन से फाइव तक- 914
कक्षा नौ से दस तक- 455
कक्षा ग्यारह से बारह तक- 446
सीएम के समारोह में पहुंचकर 500 शिक्षक लेंगे नियुक्ति पत्र, जबर्दस्त उत्साह
बीपीएससी से परीक्षा के बाद चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद अब औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की जा रही है। जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर इसके लिए तैयारी की गई है। चयनित हुए तमाम शिक्षकों में भी इसे लेकर उत्साह है।
जानकारी के मुताबिक, राज्य स्तर पर गांधी मैदान, पटना में सीएम नीतीश कुमार के हाथों अनेकों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। राज्य के सभी जिलों से शिक्षक जुटेंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए नवादा जिला से करीब 500 शिक्षक दो नवंबर की सुबह में पटना के लिए रवाना होंगे।
जिला स्थापना कार्यालय के अनुसार जिन शिक्षकों की काउंसिलिंग हो गई है और उन्होंने जहां भी अपने बीआरसी ब्लाक में रिपोर्ट किया है वहीं से वह सीधे पटना के लिए रवाना होंगे। ऐसे सभी शिक्षक अपने साथ जो औपबंधिक उन्मुखीकरण पत्र जो पहले दिया गया है, उसे साथ लेकर जाएंगे।
इसके अलावा अपने साथ आधार कार्ड रखेंगे। सरकार ने इन शिक्षकों को पटना ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की है। जिले से 13 बसों पर सवार होकर शिक्षक उस दिन पटना जाएंगे। इस पूरी व्यवस्था के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मोनिटरिंग अफसर बनाया गया है।
इधर, जिला में उस दिन हरिश्चंद्र स्टेडियम में बजावता समारोह आयोजित कर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए अभी से लिफाफा तैयार किया जा रहा है। सभी नियुक्ति पत्र को पीला रंग के लिफाफा में भरकर दिया जाएगा।
इसके लिए कर्मी उपलब्ध कराए गए लिफाफा पर नाम, क्रमांक, वर्ग, विषय लिखने में पूरे दिन व्यस्त नजर आए। वहीं काउंसिलिंग करा चुके शिक्षकों में भी नियुक्ति पत्र मिलने को लेकर जबर्दस्त उत्सुकता और उत्साह है।