बिहार

डिटेल देखकर तुरंत करें बुकिंग, छठ को लेकर आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, भागलपुर होते हुए जाएगी मालदा टाउन

भागलपुर/लखीसराय। दिल्ली, मुंबई सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर से एसी कोच में लंबी आरक्षण सूची और यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे 20 नवंबर से छठ स्पेशल ट्रेन चलाएगी। भागलपुर होकर मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी।

यह ट्रेन 27 नवंबर तक चलेगी। इससे घर आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। विशेष ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा होगी। 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल 20 नवंबर और 27 तारीख को चलेगी।

प्रत्येक सोमवार को मालदा से 9:30 बजे खुलेगी। 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन छठ स्पेशल 21 नवंबर और 28 तारीख चलेगी। प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6: 30 बजे रवाना होगी।

विशेष ट्रेन मार्ग में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत न्यू फरक्का, बोनिडंगा, बरहड़वा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

इधर, पिछले साल 2022 में ट्रेनों में भीड़ कम करने और वेटिंग के कारण विक्रमशिला, एलटीटी, फरक्का एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी के ट्रेनों कंफर्म टिकट के लिए मारामारी न हो इसके लिए आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था।

अभी एक स्पेशल ट्रेन चलाने की रेलवे की ओर से घोषणा की गई है, लेकिन तत्काल कोटे की टिकट भी कुछ ही मिनटों में फुल हो जाने की संभावना को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार भी आठ त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की उम्मीद है।

आठ त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाकर रेलवे यात्रियों की परेशानी कम करने का रेलवे का यह सकारात्मक प्रयास होगा। इन ट्रेनों के चलने से भागलपुर रेलखंड के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

इस बार भी चल सकती हैं ये त्योहार स्पेशल ट्रेनें

-04002/04001 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशन ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन को चलाया जा सकता है। इसमें एक एसएलआर, एक एसएलआरडी, छह सामान्य आठ स्लीपर, तीन इकोनामी कोच एवं एक थर्ड एसी कोच जोड़कर चलाने की उम्मीद है।

दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर व सुलतानगंज स्टेशन पर ठहराव दिया जा सकता है। -ट्रेन संख्या 09011/12 मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन भी चलाने की योजना है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इस ट्रेन में 24 जोड़कर चलाने की उम्मीद है। मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, राय बरेली, लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद व गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी।

वहीं, मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन पूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज व मुंगेर स्टेशनों पर ठहराव दिया जा सकता है। पिछले साल की तरह इस बार भी ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी व वातानुकूलित कोच जोड़ा जा सकता है।

मेल,एक्सप्रेस किराए के अलावा विशेष शुल्क वसूल किया जा सकता है। रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं होने के साथ इस साल भी तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होने की संभावना है।

-04036/04035 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं में सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी कामर्शियल ठहराव दिया जा सकता है।

कुल 24 कोच वाली इस ट्रेन में 16 स्लीपर, दो एसी थ्री, चार जेनरल और दो एसएलआर बोगियां जोड़कर चलाने की उम्मीद है। -ट्रेन संख्या 04058/04057 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन भी चलाई जा सकती है।

इसमें 22 कोच जोड़ा जा सकता है, जिसमें एसी, स्लीपर और जेनरल तीनों क्लास की बोगियों होगी। सुल्तानगंज, अभयपुर, जमालपुर सहित कई स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव दिया जा सकता है। -ट्रेन संख्या 04034/04033 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन करने की योजना है।

-01031/01032 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल- मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन का भागलपुर के अलावा किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज में भी ठहराव दिया जा सकता है। मालदा-आंनद विहार टर्मिनल-मालदा पूजा स्पेशल ट्रेन भी दोनों दिशाओं में भागलपुर होकर चलेगी।

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में छह जेनरल, 11 स्लीपर, चार एसी थ्री और एक एसी टू सहित कुल 24 बोगियां जोड़कर चलाने की उम्मीद है। इस बार भी किऊल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ होकर चलाने की संभावना है।

अभयपुर में भी ठहराव

छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने मालदा टाउन और आनंद बिहार टर्मिनल के बीच एक छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसका ठहराव जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर स्टेशन पर दिया गया है।

रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल 20 नवंबर 2023 और 27 नवंबर 2023 को मालदा से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं 03436 आनंद बिहार टर्मिनल-मालदा टाउन छठ स्पेशल 21 नवंबर 2023 और 28 नंबर 2023 दिन मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से 18.30 बजे रवाना होगी।

ये ट्रेन कुल दो फेरे पूरा करेगी। उक्त ट्रेन न्यू फरक्का, बोनिडंगा, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर अप एवं डाउन दोनों दिशाओं में रुकेगी।

इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा होगी। उक्त ट्रेन चलाए जाने के दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोगों को छठ पूजा में घर लौटने में काफी सुविधा होगी। छठ पूजा के अवसर पर बढ़ती भीड़ के बीच रेल यात्रियोंको आवागमन में काफी सुविधा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button