उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

यूपी में सिपाही ने दुकानदार के खाते में मंगाई घूस की रकम, एसपी ने किया सस्पेंड

सोशल मीडिया पर एक शिकायतकर्ता का पत्र वायरल हो रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी का है, जहां एक सिपाही के घूस लेने के तरीके से परेशान दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि, अब यह पत्र इंटरनेट पर छा गया है जिसे पढ़ने के बाद लोग बोल रहे हैं कि सिपाही ने ‘सुविधा शुल्क’ वसूलने का बड़ा तगड़ा जुगाड़ भिड़ाया था।

पत्र के अनुसार, गौरीगंज कोतवाली का कांस्टेबल घूस का पैसा अपने अकाउंट के बजाय दुकानदार के अकाउंट में लेता था। जब दुकानदार ने ऐसा करने से मना करना शुरू किया तो वह उसका किराना स्टोर बंद करवाने की धमकी देता था और गाली-गलौज भी करने लगा था। इस मामले पर अमेठी पुलिस की तरफ से ट्वीट किया गया कि उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है ।

‘घूस लेने का निकाला बढ़िया तरीका…’

यह अर्जी X पर वायरल हो रही है जिसे ममता त्रिपाठी (@MamtaTripathi80) की यूजर ने 21 नवंबर को पोस्ट की गई। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – अमेठी में तैनात सिपाही ने बढ़िया तरीका निकाला है “सुविधा शुल्क” लेने का। ये चिट्ठी वायरल है सोशल मीडिया पर। गजब मास्टरमाइंड हैं सिपाही महोदय। अमेठी कप्तान जांच करिए अच्छे से, चिट्ठी पढ़कर मेरी “भावना आहत” हो गई।

​​यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। इस पोस्ट को अब तक 19 हजार से अधिक लाइक्स और पांच सौ ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा – सार्वजनिक हो चुकी चिट्ठी की भला गोपनीय जांच अब कैसे संभव होगी? दूसरे ने लिखा – गजब जुगाड़। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा – हर थाने पर हर पुलिस वाला ऐसे ही पैसा ले रहा है यही सच्चाई है। वैसे इस मामले पर आप क्या कहेंगे? कमेंट में लिखें।

क्या लिखा है वायरल पत्र में?

सेवा में,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
गौरीगंज-जनपद-अमेठी

महोदय,
सविनय निवेदन है कि गौरीगंज कोतवाली के ठीक सामने मैं हिमांशु जयसवाल अपनी किराना की दुकान ‘कृष्ण किराना बाजार’ के नाम से चलाता हूं। गौरीगंज कोतवाली के बाजार हल्का में कार्यरत श्री श्याम नारायण सिंह कांस्टेबल मुझे आए दिन किसी भी घुस का पैसा मेरे खाते में लेने को कहते हैं। और मैंने उन्हें मना किया कि मेरा खाता GST से एड है तो हमें गाली गलौज व दुकान नहीं खुलने दूंगा कि धमकी देते हैं। और आए दिन बाजार में मुझे बाइक से देखने पर बाइक पर डंडा मारते हैं और जबरदस्ती हमें दिवाली के करीब में 10 हजार रुपये हमारे खाते में डलाए हैं, जिसकी ट्रांजेक्शन आई.डी भी हमारे पास मौजूद है। और अब मैं अपने खाते में पैसे लेने से मना करता हूं तो आते जाते गाली देते रहते हैं।

महोदय से निवेदन है कि इसकी गोपनीय जांच कराई जाए इनके द्वारा हमें बहुत डराया धमकाया जा रहा है। महोदय से निवेदन है कि इनके द्वारा परेशान करने से रोका जाए।

प्राथी

हिमांशु जयसवाल

कोतवाली गेट के सामने

गौरीगंज अमेठी

कांस्टेबल को कर दिया गया सस्पेंड

इस मामले पर अमेठी पुलिस (@amethipolice) के आधिकारिक X हैंडल से 22 नवंबर को महिला की पोस्ट पर जवाब दिया गया। उन्होंने लिखा – प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी गौरीगंज द्वारा की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । हालांकि, कुछ समय बाद इस मामले पर अपडेट देते हुए पेज से लिखा गया – उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है । सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना से करायी जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button