उत्तर प्रदेश

रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेन, छठ पर्व से पहले ही भरने लगीं पूर्वांचल और बिहार की ट्रेनों की सीटें

लखनऊ। दीपावली के बाद छठ पर्व को मनाने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासियों ने पूर्वांचल और बिहार जाने की तैयारी शुरू कर दी है। बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली कृषक एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनों में तो वेटिंग आ गई हैं। हालांकि लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी, वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें अब भी खाली हैं। इस बार छठ पर्व 17 से 19 नवंबर तक मनेगा।

उत्तर रेलवे मुख्यालय और पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय की बिहार एवं पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने के आदेश दिए हैं। रेलवे अलग-अलग ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट को देखते हुए 13 अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था करेगा। इसमें इंटरसिटी ट्रेनों में लगने वाले एसी चेयरकार, सेकेंड सीटिंग क्लास, जनरल बोगियां भी शामिल हैं। आठ स्लीपर और चार एसी थर्ड की अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था करने के आदेश भी रेलवे मुख्यालय ने दिए हैं। इस बीच रेलवे ने छठ पर्व स्पेशल ट्रेनें चलाने के आदेश भी दिए हैं। छठ पर्व पर 14 नवंबर से ट्रेनों में वेटिंग बढ़ रही है। इन तिथियों में कई ट्रेनों में आरएसी भी आ गई है।

स्पेशल ट्रेनों में मिलेंगी सीटें

रेलवे ने ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल और 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल की फीडिंग कर दी है। इन स्पेशल ट्रेनों के साथ लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का एडवांस रिजर्वेशन एक माह पहले होता है। इसी तरह मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर और एसी में, ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस में सीटें खाली हैं। लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली कृषक एक्सप्रेस की स्लीपर में 15 से 17 नवंबर तक वेटिंग है। गोरखपुर हमसफर में 14 नवंबर को एसी थर्ड में वेटिंग 79 है। हालांकि एसी थर्ड में सीटें उपलब्ध हैं।

बिहार की ट्रेनों में भी भीड़

बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग सबसे अधिक है। लखनऊ होकर डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की एसी क्लास में वेटिंग है, वहीं 17 नवंबर को स्थिति रिग्रेट है। लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग क्लास में वेटिंग 26 तक हो गई है। चेयरकार और एसी थर्ड में भी वेटिंग है। वैशाली एक्सप्रेस में वेटिंग 418, थर्ड एसी इकोनोमी में 38, एसी थर्ड में 220 से 252, एसी सेकेंड में 72 से 91 चल रही है। मथुरा-छपरा एक्सप्रेस की सभी क्लास में वेटिंग है। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में एसी थर्ड की 16 नवंबर को स्थिति रिग्रेट है। स्लीपर और एसी सेकेंड में भी कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है। लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस और उत्सर्ग एक्सप्रेस में भी यहीं स्थिति है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button