उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

बकरा चोरी कर भाग रहे बोलेरो सवार बदमाशों ने सिपाही को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

यूपी के कौशाम्बी में बकरा चोरी कर भाग रहे रफ्तार बोलेरो सवार बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही कुचल कर मार डाला. सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बोलेरो सवार बदमाशों की तलाश के लिए एसपी ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. एसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बलिया जनपद के बेल्थरा रोड निवासी अवनीश दुबे (26) पुत्र स्व. अमित कुमार दुबे पुलिस महकमा में सिपाही के पद पर तैनात था. उसकी ड्यूटी इन दिनों कौशांबी जनपद के सराय अकिल थाना अंतर्गत तिल्हापुर चौकी में थी. बीती रात को बजहा गांव निवासी राहुल कुमार के बकरी चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली. अवनीश ने अन्य सिपाहियों के साथ बोलेरो सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा कर लिया.

सिपाही को कुचलकर मारा 

बदमाश सराय अकिल कस्बे की तरफ बोलोरो लेकर भागने लगे. पटेल चौराहा पर अवनीश रोड पर बैरिकेटिंग लगने लगा. तभी तेज रफ्तार बोलेरो सवार बदमाशों ने उसे कुचल दिया. जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया और तेज रफ्तार बोलोरो सवार बदमाश फरार हो गए. दर्दनाक हादसे में सिपाही अवनीश दुबे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही चीखने चिल्लाने लगा. आनंद में अन्य सिपाहियों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने अवनीश को मृत घोषित कर दिया.

अवनीश की मौत की खबर पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई. सपा के निर्देश पर पुलिस वहां की तलाश में जुटी है लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर चायल सीओ सहित अपर पुलिस अधीक्षक एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौत की खबर अवनीश के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. वह भी रोते बिलखते कौशांबी के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिपाही की मौत की खबर महकमा के अन्य पुलिस कर्मियों को हुई तो माहौल गमगीन हो गया.

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी बीच सिपाही अवनीश दुबे को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक सिपाही के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button